logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

PROTEST : शारीरिक शिक्षा और खेल अनुदेशक भर्ती पर लगी रोक को हटाने की मांग के लिए डिग्रीधारकों ने अर्द्धनग्न हो किया अनशन

PROTEST : शारीरिक शिक्षा और खेल अनुदेशक भर्ती पर लगी रोक को हटाने की मांग के लिए डिग्रीधारकों ने अर्द्धनग्न हो किया अनशन

लखनऊ: शारीरिक शिक्षा और खेल अनुदेशक भर्ती पर लगी रोक को हटाने की मांग के लिए प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षक बीपीएड संघर्ष मोर्चा यूपी के डिग्रीधारकों ने बुधवार को लक्ष्मण मेला स्थल पर अर्द्धनग्न होकर अनशन किया। प्रदेश महामंत्री आकाश गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के 32,022 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसमें डेढ़ लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया। दूसरी ओर प्रदेश की वर्तमान सरकार ने 19 मार्च से अग्रिम आदेश तक समीक्षा के लिए इन भर्तियों पर रोक लगा दी। वर्ष 2004 से शारीरिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों में अनिवार्य शिक्षा के रूप में लागू है। इसके बाद भी बीपीएड डिग्री धारकों की उपेक्षा बीएसपी के शासनकाल से की जा रही है। प्रदर्शन में पद्माकर, मनिचन्द, बब्लू यादव, मोहित, मनोज गौतम, अनिल कुमार, रूम सिंह, हौसला प्रसाद और कुलदीप शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments