logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

UNIFORM, DISTRIBUTION : यूनिफार्म वितरण के 11 मई के आदेश में वितरण की तिथि तय परन्तु यूनिफॉर्म के रंग और रकम का जिक्र नहीं

UNIFORM DISTRIBUTION : यूनिफार्म वितरण के 11 मई के आदेश में वितरण की तिथि तय परन्तु यूनिफॉर्म के रंग और रकम का जिक्र नहीं

🔴 एक से 15 जुलाई के बीच बच्चों को ड्रेस वितरित करने का है आदेश, समझ नहीं पा रहे शिक्षक कैसे बांटी जाएगी स्कूली पोशाक ।

इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता ।  बेसिक शिक्षा परिषद के तकरीबन 1.60 लाख स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 1.14 करोड़ बच्चों को नि:शुल्क यूनिफार्म देने की कवायद शुरू हो गई है। मुख्य सचिव ने 11 मई को सभी कमिश्नर और डीएम को पत्र लिखकर एक से 15 जुलाई के बीच बच्चों को यूनिफार्म उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। हालांकि इस आदेश को देखने के बाद से शिक्षकों में भ्रम की स्थिति है क्योंकि इसमें न तो यूनिफार्म के रंग का जिक्र है और न ही रुपये का।

भाजपा सरकार बनने के बाद खाकी यूनिफार्म का रंग बदलने की चर्चा तेज हो गई लेकिन 11 मई के आदेश से एक बात तो साफ हो गई है कि रंग को लेकर अभी अंतिम निर्णय नहीं हो सका है। सबसे अधिक चर्चा बजट को लेकर है। आदेश में इसका जिक्र नहीं होने के कारण कहा जा रहा है कि पिछले साल की तरह 200 रुपये प्रति सेट के लिए मिलेंगे जबकि शिक्षक इतने कम बजट में बच्चों को यूनिफार्म उपलब्ध कराने को तैयार नहीं है।

प्रदेश के राजकीय, परिषदीय व सहायता प्राप्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं सहायतित माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्रओं को दो-दो सेट नि:शुल्क यूनिफार्म दिया जाना है। जिसका वितरण विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से होगा। समयबद्ध वितरण के लिए डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति गठित की जाएगी। यूनिफार्म की गुणवत्ता खराब मिलने पर या फर्जी छात्रसंख्या दिखाकर वास्तविकता से अधिक वितरण करने पर तथा नकद भुगतान करने आदि की शिकायत सही मिलने पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष और संबंधित स्कूल के हेडमास्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर उनसे खर्चा की गई रकम वसूली जाएगी।

यूनिफार्म वितरण के 11 मई के शासनादेश में प्रति सेट कितने रुपये मिलेंगे इसका जिक्र नहीं है। पिछले दस सालों से 200 रुपये प्रति सेट के लिए मिल रहे हैं। इतने रुपयों में बच्चों को उच्च गुणवत्तायुक्त यूनिफार्म उपलब्ध कराना संभव नहीं। या तो सरकार बजट बढ़ाए या किताबों की तरह यूनिफार्म वितरण का जिम्मा भी अपने हाथों में ले।
-देवेन्द्र श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ 

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 UNIFORM, DISTRIBUTION : यूनिफार्म वितरण के 11 मई के आदेश में वितरण की तिथि तय परन्तु यूनिफॉर्म के रंग और रकम का जिक्र नहीं
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/05/uniform-distribution-11.html

    ReplyDelete