logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

AADHAR CARD : शिक्षकों के लिए अब आधार नंबर होगा अनिवार्य, मानव संसाधन मंत्रालय ने आधार कार्ड के जरिए शिक्षकों की पहचान और पंजीकरण के दिए निर्देश

AADHAR CARD : शिक्षकों के लिए अब आधार नंबर होगा अनिवार्य, मानव संसाधन मंत्रालय ने आधार कार्ड के जरिए शिक्षकों की पहचान और पंजीकरण के दिए निर्देश

राज्य मुख्यालय प्रमुखसंवाददाता । आधार कार्ड नंबर ही अब शिक्षक की पहचान बनेगा। विद्यार्थियों के साथ अब शिक्षकों का आधार कार्ड नंबर भी दर्ज होगा। मानव संसाधन मंत्रलय ने प्रदेश को शिक्षकों के आधार कार्ड नंबर पंजीकृत करने के निर्देश दिए हैं। सर्व शिक्षा अभियान की वार्षिक कार्ययोजना में केन्द्र ने निर्देश दिए हैं कि इस वर्ष विभाग शिक्षकों के आधार नंबर पंजीकृत करेगा। अब शिक्षकों से संबंधित डाटाबेस में आधार नंबर होने से शिक्षकों की पहचान आसान हो जाएगी और तबादला-तैनाती में मदद मिलेगी। प्रदेश में 5 लाख से ज्यादा शिक्षक हैं। अभी तक ऐसा कोई सिस्टम नहीं है जिससे विभाग यह जान सके कि कौन-सा शिक्षक कब, कहां तैनात रहा, उसका पिछला रिकार्ड क्या है। जबकि आधार कार्ड नंबर दर्ज होने के बाद शिक्षकों की पहचान आसान हो जाएगी। अभी तक शिक्षक की पंजिका मैनुअल बनती आई है। अब इसे ऑनलाइन करने की योजना है। इससे पहले मानव संसाधन मंत्रलय ने विद्यार्थियों के आधार कार्ड नंबर को भी अनिवार्य कर दिया है और इसे मिड डे मील के वितरण से जोड़ दिया है। कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले उतने ही विद्यार्थियों को मिड डे मील दिया जाएगा जितनों के आधार कार्ड नंबर पंजीकृत होंगे। छात्रों की संख्या को लेकर अभी तक हेरफेर होता रहा है। पंजीकृत विद्यार्थियों और मिड डे मील खाने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी एक समान नहीं है। आधार कार्ड अनिवार्य करने के बाद से फर्जी नामांकन पर रोक लगेगी वहीं एक ही छात्र के कई स्कूलों में पंजीकृत होने पर भी लगाम लगाई जा सकेगी। बेसिक शिक्षा विभाग 30 जून तक अभियान चला कर विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनवाने के आदेश दे चुका है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 AADHAR CARD : शिक्षकों के लिए अब आधार नंबर होगा अनिवार्य, मानव संसाधन मंत्रालय ने आधार कार्ड के जरिए शिक्षकों की पहचान और पंजीकरण के दिए निर्देश
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/05/aadhar-card_29.html

    ReplyDelete