logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

UNIFORM, BOOKS : 12वीं तक मुफ्त किताबें व यूनिफार्म देने की तैयारी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को मुफ्त यूनिफार्म, जूते-मोजे व किताबें देने का फैसला किया

UNIFORM, BOOKS : 12वीं तक मुफ्त किताबें व यूनिफार्म देने की तैयारी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को मुफ्त यूनिफार्म, जूते-मोजे व किताबें देने का फैसला किया

राज्य मुख्यालय प्रमुख संवाददाताकक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को जल्द निशुल्क यूनिफार्म, किताबें व जूते मिलेंगे। इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। इसके लिए विद्यार्थियों को उनके खाते में 2500 रुपये एकमुश्त दिए जाने की योजना है। कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को यह लाभ मिलेगा। बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को मुफ्त यूनिफार्म, जूते-मोजे व किताबें देने का फैसला किया है। यूपी में यूपी बोर्ड के सरकारी व सहायताप्राप्त स्कूलों में लगभग 40 लाख विद्यार्थी हैं। यूपी के सरकारी इंटर कॉलेजों में 5 लाख विद्यार्थी हैं। सरकार की मंशा है कि लगभग 40 लाख विद्यार्थियों के खाते में सीधे पैसे दिए जाएं जबकि सर्व शिक्षा अभियान व बेसिक शिक्षा विभाग कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को निशुल्क यूनिफार्म व किताबें खुद देता है लेकिन माध्यमिक स्तर पर धनराशि दिए जाने पर सहमति बनी है।

Post a Comment

0 Comments