logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

HIGHCOURT, DIOS : हाईकोर्ट की लखनऊ खंण्डपीठ ने लखनऊ के डीआईओ एस उमेश त्रिपाठी के खिलाफ चल रही विजलेन्स जांच पर कार्रवाई की मांग वाली याचिका के मामले में फैसला 24 अप्रैल को

HIGHCOURT, DIOS : हाईकोर्ट की लखनऊ खंण्डपीठ ने लखनऊ के डीआईओ एस उमेश त्रिपाठी के खिलाफ चल रही विजलेन्स जांच पर कार्रवाई की मांग वाली याचिका के मामले में फैसला 24 अप्रैल को

लखनऊ । हाईकोर्ट की लखनऊ खंण्डपीठ ने लखनऊ के डीआईओ एस उमेश त्रिपाठी के खिलाफ चल रही विजलेन्स जांच पर कार्रवाई की मांग वाली याचिका पर सरकार की ओर से बताया गया कि उमेश त्रिपाठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है । अदालत ने सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित कर लिया है । इस मामले में कोर्ट 24 अप्रैल को फैसला सुनाएगी । यह आदेश न्यायमूर्ति अमरेश्वर प्रताप शाही व न्यायमूर्ति संजय हरकौली की खंडपीठ ने याची नेशनल एसोसिएशन फॉर द वेलफेयर ऑफ यूथ की ओर से अधिवक्ता अनुपम मेहरोत्रा द्वारा दायर जनहित याचिका पर दिए हैं । याचिका दायर कर कहा गया कि डीआईओएस लखनऊ उमेश त्रिपाठी के खिलाफ आय से अधिक मामले में सतर्कता विभाग की जाँच चल रही है । कहा गया कि काफी समय बीत चुका है अभी तक जांच पूरी नहीं हुई और न हीं कोई कार्रवाईकी गयी है । याचिका में मांग की गई है कि जाँच को शीघ्र पूरा किया जाये और डीआईओएस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये । पिछली सुनवाई पर सतर्कता विभाग के निदेशक भानुप्रताप सिंह की ओर से अदालत में हलफनामा दायर करते हुए कहा गया था कि डीआईओएस की जाँच में आय से अधिक सम्पति का मामला पाया गया है। सुनवाई के समय अदालत से बताया गया कि मुख्यमंत्री से कारवाई की मंजूरी लेनी है । पिछली सुनवाई पर अदालत ने मुख्य सचिव को आदेश दिए थे । सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित कर लिया है ।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 HIGHCOURT, DIOS : हाईकोर्ट की लखनऊ खंण्डपीठ ने लखनऊ के डीआईओ एस उमेश त्रिपाठी के खिलाफ चल रही विजलेन्स जांच पर कार्रवाई की मांग वाली याचिका के मामले में फैसला 24 अप्रैल को
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/04/highcourt-dios-24.html

    ReplyDelete