logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SHIKSHAMITRA, SALARY : असमायोजित शिक्षामित्रों ने मांगा पूरा वेतन, शिक्षामित्र के तौर पर सिर्फ 3500 रुपये ही मानदेय मिल रहा

SHIKSHAMITRA, SALARY : असमायोजित शिक्षामित्रों ने मांगा पूरा वेतन, शिक्षामित्र के तौर पर सिर्फ 3500 रुपये ही मानदेय मिल रहा

लखनऊ : असमायोजित शिक्षामित्रों ने राज्य सरकार से मांग की है कि जब तक उनका समायोजन प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक पद पर नहीं हो जाता तब तक उन्हें पूरा वेतन दें। अभी उन्हें शिक्षामित्र के तौर पर सिर्फ 3500 रुपये ही मानदेय मिल रहा है।

बुधवार को असमायोजित शिक्षक उत्थान समिति, उत्तर प्रदेश की ओर से यूपी प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिव किशोर द्विवेदी ने कहा कि हमें सिर्फ 11 महीने का ही मानदेय मिलता है। महंगाई के कारण अब जीवन यापन करना कठिन हो गया है। प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक पद पर समायोजित न हो पाने वाले शिक्षामित्र अरूण कुमार सिंह कहते हैं कि राज्य सरकार से हम मांग करते हैं कि वह सुप्रीम कोर्ट में चल रहे इस वाद में अपनी ओर से दमदार पैरवी करे। हम शिक्षामित्रों को उम्मीद है कि न्याय मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments