logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

MAN KI BAAT : अधिकारी- कर्मचारी अपनी ड्यूटी छोड़ बाकी कुछ भी करें, सब कुछ मैनेज हो जाता है, मैनेज हो जानी वाली यह व्यवस्था ही............

MAN KI BAAT : अधिकारी- कर्मचारी अपनी ड्यूटी छोड़ बाकी कुछ भी करें, सब कुछ मैनेज हो जाता है, मैनेज हो जानी वाली यह व्यवस्था ही............

                   🚩 नई कार्यसंस्कृति

प्रदेश की नई सरकार ने बॉयोमीटिक हाजिरी को अनिवार्य करते हुए इसके लिए आवश्यक व्यवस्था बनाने का निर्देश दे दिया है। कार्ययोजना में दफ्तरों में सीसीटीवी भी लगाए जाने का प्रावधान है। यदि सबकुछ तय योजनानुसार ही चला तो क्रांतिकारी फैसला साबित हो सकता है। इसकी सफलता के लिए जरूरी है कि इसका कड़ाई से अनुपालन भी कराया जाए। कड़ाई इसलिए क्योंकि जिस समाज में सुविधा को अधिकार समझ लेने की प्रवृत्ति घर कर गई हो, वहां व्यवस्था सुचारू करने के लिए कठोर और दंडात्मक कदम उठाया जाना अनिवार्य हो चुका है।

दरअसल, जब तक नौकरी नहीं मिलती, तब तक लोग काम करने के लिए इतने उद्दिग्न होते हैं कि उसके लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं लेकिन, नौकरी लगते ही तमाम लोग उसी काम से जी चुराने लगते हैं। कुछ आदतन ऐसा करते हैं तो कुछ दूसरों को देखकर अपना रंग-ढंग बदल लेते हैं। राजनीति और राजनीतिक पहुंच, भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार ने इस रोग को और भी बढ़ावा दिया है। कर्मचारी-अफसर अपनी ड्यूटी छोड़कर बाकी कुछ भी करें, सबकुछ मैनेज हो जाता है। दरअसल यह मैनेज हो जानी वाली व्यवस्था ही गड़बड़ है। तमाम दफ्तरों में फाइलों का ढेर लगा रहता है और अपने काम के लिए लोग भटकते रहते हैं।

कर्मचारियों-अफसरों की न तो समय से काम पूरा करने की जवाबदेही दिखती है और न ही जिम्मेदारी। काम और फाइलों के आने और निस्तारित होने की न कोई समय सीमा और न ही त्वरित निस्तारण की इच्छा। हाजिरी लगाकर निजी कामों के लिए दफ्तर से निकल जाने अथवा विलंब से पहुंचने पर भी हाजिरी दर्ज हो जाना नई बात नहीं है। कार्यालय में भी हैं तो सीट पर पूरे समय उपस्थिति हो ही, इसकी भी गारंटी नहीं है। रोजाना के कामकाज के आकलन और लेखा-जोखा की कोई व्यवस्था ही नहीं है। इसका सबसे ज्यादा नुकसान खासतौर से शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में देखने में आ रहा है।

सभी विभागों में ऐसी तमाम समस्याओं से छुटकारा बॉयोमीटिक हाजिरी, सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था और कामकाज की प्रगति पर नियमित निगहबानी से मिल सकता है। नई सरकार यही व्यवस्था बनाने का प्रयास कर रही है। हालांकि किसी सरकार द्वारा दफ्तरों की कार्यसंस्कृति सुधारने का यह पहला प्रयास नहीं है। यह प्रयास सफल हो और नजीर बने इस बात का खास ध्यान रखना होगा।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 MAN KI BAAT : अधिकारी- कर्मचारी अपनी ड्यूटी छोड़ बाकी कुछ भी करें, सब कुछ मैनेज हो जाता है, मैनेज हो जानी वाली यह व्यवस्था ही............
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/03/man-ki-baat_27.html

    ReplyDelete