logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

INSPIRE AWARD : अब स्कूल के विज्ञान शिक्षक करवाएंगे बच्चों के नामांकन, इंस्पायर अवार्ड-मानक योजना के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक ने डीआईओएस को दिए निर्देश

INSPIRE AWARD : अब स्कूल के विज्ञान शिक्षक करवाएंगे बच्चों के नामांकन, इंस्पायर अवार्ड-मानक योजना के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक ने डीआईओएस को दिए निर्देश

लखनऊ। इंस्पायर अवार्ड-मानक योजना के तहत राजधानी से एक भी छात्र का पंजीकरण न होने पर उच्च अधिकारियों की फटकार के बाद गुरुवार को जिम्मेदारों को सुध आई। आनन-फानन में संयुक्त शिक्षा निदेशक दीप चंद ने गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी कर बच्चों के नामांकन कराने की जिम्मेदारी संबंधित विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों को सौंपने के लिए कहा। साथ ही अभी तक नामांकन पोर्टल पर शून्य संख्या होने पर सख्त नाराजगी भी जताई। केंद्र सरकार ने विज्ञान के प्रति छात्रों का रुझान बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की इंस्पायर अवार्ड योजना संचालित है। इसमें राजकीय, सहायता प्राप्त विद्यालयों से लेकर सभी तरह के स्कूलों में कक्षा 6 से 10 तक के वे बच्चे जिन्हें विज्ञान विषय में रुचि हैं, उन्हें केंद्र सरकार पांच हजार रुपए सीधे खाते में भेजती है। इससे वह जिला स्तरीय प्रदर्शनी में अपना मॉडल बनाकर प्रस्तुत करते हैं। भारत सरकार के निर्देश पर वेबपोर्टल पर नामांकन के लिए 28 फरवरी तक का समय भी निर्धारित किया गया था। अब तक एक भी छात्रों का नामांकन न होने पर शासन ने भी इसे गंभीरता से लिया है।

अपने प्रोजेक्ट के विषय का देना होगा संक्षिप्त विवरण: जेडी दीप चंद ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी के लिए छात्रों की विज्ञान एवं तकनीकी के संबंध में मूल विचार प्राप्त किए जाएंगे। इस योजना में विद्यालय के दो से तीन नवाचार जिला एवं राज्य के माध्यम से ईएमआईएएस पोर्टल पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने होंगे। प्रोजेक्ट तैयार करने वाले विद्यार्थी को प्रोजेक्ट विषय पर संक्षिप्त विचार नामांकन प्रपोजल के साथ पोर्टल पर प्रस्तुत करने होंगे। विद्यालय के विज्ञान शिक्षक अपने स्कूल के छात्र-छात्राओं से विज्ञान एवं तकनीक से संबंधित विचार लेकर संक्षिप्त आख्या नामांकन प्रपोजल के साथ पोर्टल पर प्रस्तुत कराएंगे। उन्होंने जनपद स्तर पर ऐसे शिक्षक को नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश दिए हैं जो विज्ञान विषय की योग्यता रखता हो।

28 फरवरी तक करें वेबसाइट पर नामांकन: इंस्पायर अवार्ड मानक योजना-2016-17 के अंतर्गत कक्षा 6 से 10 तक के 10 से 15 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं वेबसाइट www.inspireawards.dst.gov.in/ पर 28 फरवरी तक नामांकन कराएंगे। इस संबंध में जुबली इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल एवं नोडल अधिकारी आरपी मिश्र ने पत्र जारी कर दिया है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 INSPIRE AWARD : अब स्कूल के विज्ञान शिक्षक करवाएंगे बच्चों के नामांकन, इंस्पायर अवार्ड-मानक योजना के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक ने डीआईओएस को दिए निर्देश
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/02/inspire-award.html

    ReplyDelete