logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

HRA : केंद्रीय कर्मचारियों का HRA 30% होगा!सचिवों की कमिटी ने की सिफारिश

HRA : केंद्रीय कर्मचारियों का HRA 30% होगा!सचिवों की कमिटी ने की सिफारिश

नई दिल्ली : मेट्रो शहरों के केंद्रीय कर्मचारियों का एचआरए, बेसिक पे का 30 फीसदी हो सकता है। वित्त सचिव के नेतृत्व में बनी सचिवों की कमिटी ने यह सिफारिश की है। सूत्रों के मुताबिक, इस सिफारिश पर सहमति बन गई है। मार्च के अंत तक इस पर कैबिनेट नोट जारी कर अप्रैल में इसे लागू किया जा सकता है।

सातवें पे कमिशन ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बेसिक पे का 24 फीसदी एचआरए की सिफारिश की थी, जिसका कर्मचारियों और यूनियनों ने जोरदार विरोध किया था। इसके बाद सरकार ने वित्त सचिव के नेतृत्व में सचिवों की कमिटी का गठन किया। इस कमिटी की
रिपोर्ट तैयार है, लेकिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कारण इस पर फैसला नहीं हो पा रहा। 15 मार्च के बाद सरकार इस पर फैसला ले सकती है।

          🔴 भत्ते होंगे कम :

👉 196 भत्ते तर्कसंगत बनाने की भी कोशिश। 52 भत्ते खत्म। 36 भत्ते, अन्य भत्तों में मिलेंगे।

👉 भत्तों पर सिफारिशें लागू करने में सरकार को वित्तीय रूप से कोई परेशानी नहीं होगी।

👉 HRA, बेसिक पे का 30% दिया तो पहले साल सरकार पर 29,300 करोड़ का बोझ।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 HRA : केंद्रीय कर्मचारियों का HRA 30% होगा!सचिवों की कमिटी ने की सिफारिश
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/02/hra-hra-30.html

    ReplyDelete