logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

GOVERNMENT ORDER, EXAMINATION SCHEME : प्रदेश भर के परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं 18 से, बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने सोमवार को जारी कर दिया कार्यक्रम, यहीं क्लिक कर जारी आदेश देखें ।

GOVERNMENT ORDER, SCHEME : प्रदेश भर के परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं 18 से, बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने सोमवार को जारी कर दिया कार्यक्रम, यहीं क्लिक कर जारी आदेश देखें ।

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश भर के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं 18 मार्च से होंगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने सोमवार को इसका कार्यक्रम जारी कर दिया है। इम्तिहान 21 मार्च तक चलेगा। जिलों में परीक्षा की प्रक्रिया दो मार्च से ही शुरू हो जाएगी।

परिषद सचिव ने मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे आदेश में लिखा है कि दो मार्च को जिले में समय सारिणी एवं अन्य निर्देशों को विकासखंड, संकुल विद्यालय एवं विद्यालय तक भेजे जाएंगे। तीन मार्च को जिला स्तर पर कक्षा एक से पांच एवं कक्षा छह से आठ तक के प्रश्नपत्रों का निर्माण होगा। 13 मार्च को जिला स्तर पर प्रश्नपत्रों का मुद्रण एवं शील्ड पैकेट जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान यानी डायट प्राचार्य की कस्टडी में रखा जाएगा। 15 मार्च को डायट प्राचार्य प्रश्नपत्रों के शील्ड पैकेट खंड शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध कराएंगे। 16 मार्च को खंड शिक्षा अधिकारी प्रश्नपत्रों को केंद्रीय विद्यालय भेजेंगे। केंद्रीय विद्यालय से समय सारिणी के अनुसार परीक्षा की तारीख पर संबंधित प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया जाएगा। 21 मार्च को इम्तिहान पूरा होने के बाद 24 से 26 मार्च तक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा।

Post a Comment

0 Comments