logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

TRAINING, KGBV : शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य और स्वच्छता भी आवश्यक, यह बातें निदेशक राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) संजय सिन्हा ने कही

TRAINING, KGBV : शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य और स्वच्छता भी आवश्यक, यह बातें निदेशक राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) संजय सिन्हा ने कही
   
इलाहाबाद । अध्यापक बच्चों को शिक्षा प्रदान करते हैं, परन्तु शिक्षक का कार्य यहीं तक सीमित नहीं किया जा सकता है। वास्तव में बच्चों के लिए जो भी आवश्यक है उसका ज्ञान देना शिक्षक का दायित्व होता है। इसी के अन्तर्गत स्वास्थ्य और स्वच्छता भी आती है जो कि प्रत्येक व्यक्ति कि मूलभूत आवश्यकता है यह व्यक्तिगत स्वच्छता एवं व्यवहार में परिवर्तन पर आधारित है।

यह बातें निदेशक राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) संजय सिन्हा ने कही। वे गुरुवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की वार्डेनों के सुरक्षा एवं संरक्षा विषय पर आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण के पांचवें चक्र के समापन पर बोल रहे थे।

उन्होंने आगे कहा कि समाज में कई जगह बालिकाओं की तुलना में बालकों को अधिक महव दिया जाता है इस कारण उनके भोजन पर अधिक ध्यान दिया जाता है। इस कारण बालिकाएं कई बार स्वास्थ्य की दृष्टि से कमजोर हो जाती हैं जिसका प्रभाव न केवल उन पर बल्कि उनके परिवार पर भी पड़ता है। इसलिए आवश्यक है कि बालिकाओं के साथ जेंडर के आधार पर भेदभाव नहीं करना चाहिए।

समापन अवसर पर विभागाध्यक्ष, डॉ. अमित खन्ना, कार्यक्रम समन्वयक प्रभात कुमार मिश्रा, विजय लक्ष्मी यादव, सचिन गुप्ता, विकास गुप्ता तथा अर्चना सिंह आदि उपस्थित रहीं।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 TRAINING, KGBV : शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य और स्वच्छता भी आवश्यक, यह बातें निदेशक राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) संजय सिन्हा ने कही
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/01/training-kgbv.html

    ReplyDelete