logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

PROTEST, SALARY : केंद्र के समान वेतन को लेकर कर्मचारियों ने निकाला मशाल जुलूस, जिला प्रशासन के जरिए मुख्य सचिव व वेतन समिति को ज्ञापन

PROTEST, SALARY : केंद्र के समान वेतन को लेकर कर्मचारियों ने निकाला मशाल जुलूस, जिला प्रशासन के जरिए मुख्य सचिववेतन समिति को ज्ञापन

जागरण संवाददाता, लखनऊ : वेतन वृद्धि व एसीपी का लाभ प्रदान करने में अति उत्तम (वेरी गुड) प्रमाण-पत्र की अनिवार्यता के में राज्य कर्मचारियों ने शुक्रवार को मशाल जुलूस निकाल प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्य सचिव एवं वेतन समिति के चेयरमैन को ज्ञापन सौंप मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उप्र के आह्वान पर जिलाधिकारी आवास के सामने कर्मचारी प्रेरणा स्थल पर कर्मचारी एकत्र हुए। काला फीता बांधकर कर्मचारियों ने हाथों में  जलती मशाल लेकर प्रदर्शन किया। परिषद के जिला अध्यक्ष बीएस डोलिया ने कहा कि शासन द्वारा सप्तम वेतन समिति के संस्तुति के आधार पर वेतन निर्धारण की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन अभी तक छठे वेतन समिति की विसंगतियां ही दूर नहीं हो सकी। 1उन्होंने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन व वाहन भत्ते का लाभ देने की मांग उठाई। महामंत्री अमिता त्रिपाठी ने कहा कि सप्तम वेतन समिति द्वारा केंद्र में वेतन वृद्धि व एसीपी का लाभ देने में अति उत्तम का प्रमाण पत्र प्राप्त करने को तुगलकी फरमान बताया। कहा कि इससे फरमान से कर्मचारियों का शोषण और बढ़ेगा। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि इस फरमान से अफसरशाही को बढ़ावा मिलेगा और कर्मचारियों का शोषण बढ़ जाएगा। कर्मचारियों के तमाम मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया जा चुका है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। प्रदर्शन में संगठन के अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी, समंवयक भूपेश तिवारी, महामंत्री शिवबरन सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यदुवीर सिंह, आरपी गुप्ता, एसपी गुप्ता, अमरजीत मिश्र व सुभाष चंद्र तिवारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

🔴 वेतन वृद्धि तथा एसीपी का लाभ प्रदान करने में ‘‘अति उत्तम‘‘( वेरी गुड) प्रमाण-पत्र की अनिवार्यता के में पूरे कर्मचारियों ने निकाला मशाल जुलूस’वेतन वृद्धि व एसीपी में प्रमाण-पत्र की अनिवार्यता के में प्रदर्शन

🔵 जिला प्रशासन के जरिए मुख्य सचिव व वेतन समिति को ज्ञापन

Post a Comment

0 Comments