logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

CHILDREN, FIR : 13 बच्चों की मौत का मामला, स्कूल की मान्यता होगी रद्द, जिलाधिकारी के निर्देश पर विद्यालय प्रबंधक व स्टाफ के खिलाफ एबीएसए ने थाना अलीगंज में दर्ज कराया एफआईआर

CHILDREN, FIR : 13 बच्चों की मौत का मामला, स्कूल की मान्यता होगी रद्द, जिलाधिकारी के निर्देश पर विद्यालय प्रबंधकस्टाफ के खिलाफ एबीएसए ने थाना अलीगंज में दर्ज कराया एफआईआर

बिजेन्द्र सिंह तोमरकासगंज/अलीगंज-एटा। बच्चों से भरी एक बस सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई जिसमें 13 बच्चे व बस चालक समेत 14 लोगों की मौत हो गई तथा 24 बच्चे घायल हो गए। घायल सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आईजी, डीआईजी, जिलाधिकारी व एसएसपी ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया।आवासीय जेएस विद्या पब्लिक स्कूल की एक बस बृहस्पतिवार की सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी कि रास्ते में असदपुर गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई।

हादसे में 13 बच्चे व बस चालक सहित 14 लोगों की मौत हो गई तथा 24 बच्चे घायल हो गए। दुर्घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। स्कूल की बस उस समय हादसे का शिकार हो गई जब असदपुर गांव के पास सुबह लगभग साढ़े आठ बजे सामने से आ रहे बालू से लदे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूली बस और ट्रक दोनों के परखचे उड़ गए तथा एक किलोमीटर के आसपास तक दुर्घटना की आवाज ग्रामीणों को सुनाई दी। दुर्घटना की आवाज सुनकर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।

ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू कर बस में फंसे बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला तथा कुछ ग्रामीणों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने गैस कटर आदि से बस को काट कर बच्चों तथा बस चालक के शव को बाहर निकाला। वहीं पुलिस व ग्रामीणों ने घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया तथा बस चालक व बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिएभेज दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी शंभूनाथ व एसएसपी कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने किसी तरह दोनों वाहनों को क्रेन द्वारा अलग कर यातायात बहाल कराया।

उधर, जिलाधिकारी ने बताया कि एटा से अलीगंज की दूरी लगभग 52 किलोमीटर है, आसपास के क्षेत्रों से एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई। घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वाले सभी बच्चे नगलाउम्मेद थाना अलीगंज एटा के रहने वाले थे। जिलाधिकारी शंभूनाथ के निर्देश पर विद्यालय प्रबंधक व स्टाफ के खिलाफ एबीएसए ने थाना अलीगंज में विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है तथा विद्यालय की मान्यता रद्द करने के भी निर्देश दिए हैं। समाचार लिखे जाने तक आईजी, डीआईजी, अलीगढ़ डीएम, एसएसपी सहित अलीगंज कोतवाली में घटना की समीक्षा कर रहे थे।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 CHILDREN, FIR : 13 बच्चों की मौत का मामला, स्कूल की मान्यता होगी रद्द, जिलाधिकारी के निर्देश पर विद्यालय प्रबंधक व स्टाफ के खिलाफ एबीएसए ने थाना अलीगंज में दर्ज कराया
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/01/children-fir-13.html

    ReplyDelete