logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

PROMOTION, DIRECTOR : शिक्षा निदेशक के लिए चयन प्रक्रिया हुई शुरू, शिक्षा महकमे में बड़े पैमाने पर हो रहा फेरबदल, चयन के लिए मांगी गई रिपोर्ट

PROMOTION, DIRECTOR : शिक्षा निदेशक के लिए चयन प्रक्रिया हुई शुरू, शिक्षा महकमे में बड़े पैमाने पर हो रहा फेरबदल, चयन के लिए मांगी गई रिपोर्ट

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : शिक्षा महकमे में इन दिनों बड़े पैमाने पर फेरबदल चल रहा है। सहायक अध्यापकों का अंतर जिला तबादला होने के साथ ही जिले व मंडल के अफसर ही नहीं बदल रहे हैं, बल्कि बड़े ओहदों पर बैठे अफसरों के बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिक्षा निदेशक के एक पद पर चयन के लिए गोपनीय रिपोर्ट मांगी गई है। इसमें बेसिक शिक्षा परिषद सचिव संजय सिन्हा का नाम सबसे आगे है। माना जा रहा है कि एक मार्च को उन्हें पदोन्नति मिलेगी।

शिक्षा विभाग में वैसे तो साल भर से फेरबदल चल रहे हैं। आए दिन बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं अन्य अफसरों को यहां से वहां करने की सूची जारी हो रही हैं। विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले अहम पदों पर भी फेरबदल शुरू हुआ है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव उप्र के पद पर सुत्ता सिंह की कुछ दिन पहले की नियुक्ति हुई है। वहीं, रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाएं नवल किशोर ने भी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में उप सचिव पद पर कार्यभार ग्रहण किया है। शिक्षा निदेशालय एवं मंडल मुख्यालयों पर भी फेरबदल होने की सूची जल्द जारी होने की सुगबुगाहट है। यही नहीं माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में दो सदस्यों की नियुक्ति के लिए भी आवेदन मांगे जा चुके हैं।

शासन ने इसी बीच नए शिक्षा निदेशक चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इस पद पर उप्र शैक्षिक सामान्य शिक्षा संवर्ग सेवा समूह ‘क’ के अधिकारियों की पदोन्नति होनी है। शासन ने अपर शिक्षा निदेशक स्तर के आठ अफसरों संजय सिन्हा, विनय कुमार पांडेय, साहब सिंह निरंजन, रमेश, उत्तम गुलाटी, शैल कुमारी यादव, ममता रानी एवं नीना श्रीवास्तव के संबंध में गोपनीय रिपोर्ट एवं अन्य सूचनाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। वरिष्ठता में परिषद सचिव सिन्हा सबसे ऊपर है। वहीं, जारी सूची में उत्तम गुलाटी आगामी 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रही हैं ऐसे में उनकी दावेदारी खुद ही खत्म हो रही है। सूची के दो अन्य अफसर रमेश एवं शैल कुमारी यादव 2017 में ही सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

माना जा रहा है कि नए शिक्षा निदेशक के रूप में सिन्हा की पदोन्नति होना लगभग तय है। असल में कुछ माह पहले एक शिक्षा निदेशक के प्रतिनियुक्ति पर नई दिल्ली जाने की चर्चा तेज थी, उसी समय से यह कयास लगाए जा रहे थे कि सिन्हा को उस पद पर भेजा जा सकता है। अब तो एक शिक्षा निदेशक ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं ऐसे में पदोन्नति होना तय है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 PROMOTION, DIRECTOR : शिक्षा निदेशक के लिए चयन प्रक्रिया हुई शुरू, शिक्षा महकमे में बड़े पैमाने पर हो रहा फेरबदल, चयन के लिए मांगी गई रिपोर्ट
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/12/promotion-director.html

    ReplyDelete