logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ANUDESHAK BHARTI : 32 हजार अनुदेशक के लिए 1.54 लाख आवेदक, बीपीएड, डीपीएड, सीपीएड व अन्य समकक्ष योग्यताधारी अभ्यर्थियों से मांगे गए थे आवेदन

ANUDESHAK BHARTI : 32 हजार अनुदेशक के लिए 1.54 लाख आवेदक, बीपीएड, डीपीएड, सीपीएड व अन्य समकक्ष योग्यताधारी अभ्यर्थियों से मांगे गए थे आवेदन

इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में 32,022 शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों की भर्ती के लिए 1,54,216 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें 8625 दिव्यांग हैं। आवेदन की अंतिम तिथि मंगलवार को बीतने के बाद स्थिति साफ हो गई।

बीपीएड, डीपीएड, सीपीएड व अन्य समकक्ष योग्यताधारी अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे। कुल 1,80,950 बेरोजगारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। नोटबंदी के कारण बैंकों में फीस जमा करने में आ रही परेशानी को देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद ने फीस जमा करने की अंतिम तिथि 11 से बढ़ाकर 19 नवंबर कर दी थी।

आवेदन पूर्ण करने की आखिरी तारीख 22 नवंबर थी। फार्म में संशोधन के लिए 28 से 30 नवंबर तक अवसर दिया जाएगा। शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों को 11 महीने के लिए सात हजार रुपए मानदेय पर नियुक्ति दी जाएगी। इससे पहले सरकार ने 100 से अधिक छात्रसंख्या वाले स्कूलों में तकरीबन 13.5 हजार शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों की भर्ती की थी।

लेकिन अब उन 32 हजार उच्च प्राथमिक स्कूलों में भी इनकी नियुक्ति करने जा रहे हैं जहां छात्रसंख्या 100 से कम है।


Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 ANUDESHAK BHARTI : 32 हजार अनुदेशक के लिए 1.54 लाख आवेदक, बीपीएड, डीपीएड, सीपीएड व अन्य समकक्ष योग्यताधारी अभ्यर्थियों से मांगे गए थे आवेदन
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/11/anudeshak-bharti-32-154.html

    ReplyDelete