logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

PURANI PENSION, PROTEST : पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू न किए जाने से शिक्षक खफा, रविवार को अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले शिक्षकों ने बालसन चौराहा से कैंडल जुलूस निकाला

PURANI PENSION, PROTEST : पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू न किए जाने से शिक्षक खफा, रविवार को अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले शिक्षकों ने बालसन चौराहा से कैंडल जुलूस निकाला

इलाहाबाद : पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू न किए जाने से शिक्षक खफा हैं। इसी के मद्देनजर रविवार को अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले शिक्षकों ने बालसन चौराहा से कैंडल जुलूस निकाला।

बालसन चौराहे से आजाद पार्क तक निकाले गए कैंडल जुलूस में शिक्षकों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिक्षकों ने केंद्र व राज्य सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की गुहार लगाई। आजाद पार्क में हुई सभा को संबोधित करते हुए अटेवा पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. हरि प्रकाश यादव ने कहा कि सरकार शिक्षकों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। पुरानी पेंशन बहाल नहीं होने से शिक्षक भविष्य को लेकर सशंकित हैं। अधिकारों की प्राप्ति के लिए शिक्षक किसी भी हद तक जाने के मूड में आ चुके हैं। कहा कि सन 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक व शिक्षणोत्तर कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित नहीं हो रहे हैं। इस वजह से शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है। शिक्षक अंबरीश गिरि ने कहा कि शिक्षकों को अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करने की जरुरत है। जब तक हम पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर आंदोलन नहीं करेंगे सरकार हमारा हक नहीं देने वाली है। शिक्षकों को अपनी ताकत का एहसास विधान सभा के सामने प्रदर्शन करके दिखाना होगा।

कैंडल जुलूस में उपेंद्र वर्मा, सुरेश यादव, सुधीर गुप्ता, चंद्रशेखर सिंह, नीलू गौतम, राकेश यादव, अशोक कनौजिया, अजय विश्वकर्मा, अरुण कुमार, लालमणि पांडेय, राम शिरोमणि पांडेय, रामसेवक त्रिपाठी, राजेश सिंह, सुरेश पासी, जगतपाल, लवकुश राय आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 PURANI PENSION, PROTEST : पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू न किए जाने से शिक्षक खफा, रविवार को अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले शिक्षकों ने बालसन चौराहा से कैंडल जुलूस निकाला
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/10/purani-pension-protest.html

    ReplyDelete