logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BOOKS, CHILDREN : किताबें बच्चों को बनाएं रचनात्मक नागरिक, प्रारंभिक स्तर पर गणित की पाठ्य पुस्तकों में जोड़, घटाना, गुणा और भाग आदि से संबंधित विषय वस्तु को अधिक रोचक व चित्रंकन के जरिए पढ़ाने पर जोर दिया - यह बात एनसीईआरटी नई दिल्ली के एलीमेंट्री एजूकेशन डिपार्टमेंट के अध्यक्ष डा.अनूप राजपूत ने कही

CHILDREN : किताबें बच्चों को बनाएं रचनात्मक नागरिक, प्रारंभिक स्तर पर गणित की पाठ्य पुस्तकों में जोड़, घटाना, गुणा और भाग आदि से संबंधित विषय वस्तु को अधिक रोचक व चित्रंकन के जरिए पढ़ाने पर जोर दिया - यह बात एनसीईआरटी नई दिल्ली के एलीमेंट्री एजूकेशन डिपार्टमेंट के अध्यक्ष डा.अनूप राजपूत ने कही

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : मौजूदा दौर तकनीक का है। इसलिए हमारी पाठ्य पुस्तकों में इसके विविध उपयोग के अवसर हर हाल में उपलब्ध होने चाहिए। इनके माध्यम से बच्चों में क्रिएटिव के साथ ही क्रिटिकल थिंकिंग का विकास किया जाना चाहिए, ताकि हर बच्चा देश का रचनात्मक नागरिक बन सके। यह बात एनसीईआरटी नई दिल्ली के एलीमेंट्री एजूकेशन डिपार्टमेंट के अध्यक्ष डा.अनूप राजपूत ने कही। वह राज्य शिक्षा संस्थान उप्र इलाहाबाद में आयोजित पाठ्य पुस्तक समीक्षा कार्यशाला में शनिवार को विशेषज्ञों को संबोधित कर रहे थे।

डा. राजपूत ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि तकनीक व सतत व्यापक मूल्यांकन के तरीकों को महत्व देना चाहिए। इससे बच्चों को शारीरिक व मानसिक रूप से सक्रिय रहने के अवसर मिलेंगे। साथ ही विषय वस्तु में परस्पर संबंध भी होना चाहिए। उन्होंने प्रारंभिक स्तर पर गणित की पाठ्य पुस्तकों में जोड़, घटाना, गुणा और भाग आदि से संबंधित विषय वस्तु को अधिक रोचक व चित्रंकन के जरिए पढ़ाने पर जोर दिया। संस्थान के प्राचार्य दिव्य कांत शुक्ल ने कहा कि हमारी तैयारी है कि पुस्तकें सिर्फ जानकारी का एकमात्र स्रोत न बनकर बच्चों को उन सूचनाओं का व्यावहारिक प्रयोग करने में पारंगत बनाया जाए।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 BOOKS, CHILDREN : किताबें बच्चों को बनाएं रचनात्मक नागरिक, प्रारंभिक स्तर पर गणित की पाठ्य पुस्तकों में जोड़, घटाना, गुणा और भाग आदि से संबंधित विषय वस्तु को अधिक रोचक व चित्रंकन के जरिए पढ़ाने पर जोर दिया - यह बात एनसीईआरटी नई दिल्ली के एलीमेंट्री एजूकेशन डिपार्टमेंट के अध्यक्ष डा.अनूप राजपूत ने कही
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/10/books-children.html

    ReplyDelete