logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BOOKS : अफसरों ने फिर किया सरकारी स्कूलों की पढ़ाई से मजाक, ताजा मामला यह कि सातवीं की किताब में आठवीं का पाठ्यक्रम छपी हुई किताबें बच्चों को मिली

BOOKS : अफसरों ने फिर किया सरकारी स्कूलों की पढ़ाई से मजाक, ताजा मामला यह कि सातवीं की किताब में आठवीं का पाठ्यक्रम छपी हुई किताबें बच्चों को मिली

बस्ती : परिषदीय विद्यालयों और जूनियर हाई स्कूलों में एक तो छह महीने यानि आधा सत्र बीत जाने के बाद किताबें पहुंची वो भी एक से बढ़कर एक गलतियों से भरी हुई। ताजा मामला यह कि सातवीं की किताब में आठवीं का पाठ्यक्रम छपी हुई किताबें बच्चों को मिली हैं।

कक्षा सात की किताब के कवर पेज पर पुस्तक का नाम ‘पृथ्वी और हमारा जीवन’ लिखा गया है। यानी यह भूगोल की पुस्तक है। वहीं अन्दर पहले ही पृष्ठ पर लिखा गया है ‘हमारा इतिहास और नागरिक जीवन’ (कक्षा 8)। पृष्ठ संख्या चार पर पाठ्यक्रम भी इतिहास का ही लिखा गया है।
पाठ्यक्रम के बाद पृष्ठ संख्या नौ पर विषय सूची दी गई है। जिसमें पहला अध्याय ‘भूगोल’ विषय से संबंधित ‘पृथ्वी की आंतरिक  संरचना’ का उल्लेख किया गया है। विषय सूची में एक से लेकर दस नम्बर तक भूगोल विषय से संबंधित अध्याय का ही उल्लेख किया गया है।

विषय सूची में अध्याय नौ ‘विषुवतीय या भूमध्य रेखीय प्रदेश’ पृष्ठ संख्या 65 से 70 तक और अध्याय दस ‘साहसिक यात्राएं- उत्तरी ध्रुव, दक्षिणी धु्रव’ 71 से 76 के बीच है। लेकिन अन्दर पृष्ठ संख्या 68 के बाद सीधे 109 आ गया है। बीच में 42 पृष्ठ गायब हैं। और तो और जब विषय सूची के मुताबिक पूरी पुस्तक ही दस अध्याय की 76 पृष्ठों की है तो 68 के बाद सीधे 109 से 116 तक कैसे आ गया समझ से परे है।


Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 BOOKS : अफसरों ने फिर किया सरकारी स्कूलों की पढ़ाई से मजाक, ताजा मामला यह कि सातवीं की किताब में आठवीं का पाठ्यक्रम छपी हुई किताबें बच्चों को मिली
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/09/books.html

    ReplyDelete