logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

URDU, PROTEST : शिक्षकों का प्रदर्शन दो को, दूसरी ओर परिषदीय विद्यालयों में सहायक उर्दू के पदों पर शेष मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्रीधारकों को नियुक्ति प्रदान करने तथा दो वर्ष पूरा कर चुके उर्दू शिक्षकों को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रमोशन करानेे की मांग

URDU, PROTEST : शिक्षकों का प्रदर्शन दो को, दूसरी ओर परिषदीय विद्यालयों में सहायक उर्दू के पदों पर शेष मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्रीधारकों को नियुक्ति प्रदान करने तथा दो वर्ष पूरा कर चुके उर्दू शिक्षकों को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रमोशन करानेे की मांग

लखनऊ (एसएनबी)। शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार व सरकारी उपेक्षात्मक रवैये से क्षुब्ध प्रदेश के माध्यमिक शिक्षक दो सितम्बर को समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन मंत्री ओम प्रकाश त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया कि इस आशय के निर्णय की घोषणा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने गत चार अगस्त को शिक्षा निदेशालय पर सम्पन्न हुए हल्ला बोल प्रदर्शन को संबोधित करते हुए की थी।

लखनऊ (एसएनबी)। परिषदीय विद्यालयों में सहायक उर्दू के पदों पर शेष मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्रीधारकों को नियुक्ति प्रदान करने तथा दो वर्ष पूरा कर चुके उर्दू शिक्षकों को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रमोशन करने के एजेन्डे पर उर्दू टीर्चस एसोसिएशन की बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हेसामुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि लगभग तीन हजार डिग्री धारक रोजगार से वंचित हैं, इसलिए बेसिक शिक्षा मंत्री से अनुरोध है कि वे शेष बचे डिग्रीधारकों को यथाशीघ्र रोजगार उपलब्ध कराएं। उन्होंने सरकार से मांग की कि प्राथमिक विद्यालयों से उत्तीर्ण होने वाले छात्र उच्च प्राथमिक विद्यालयों में उर्दू अध्यापक न होने से उर्दू भाषा पढ़ने से वंचित रह जाते हैं। बेसिक शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 URDU, PROTEST : शिक्षकों का प्रदर्शन दो को, दूसरी ओर परिषदीय विद्यालयों में सहायक उर्दू के पदों पर शेष मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्रीधारकों को नियुक्ति प्रदान करने तथा दो वर्ष पूरा कर चुके उर्दू शिक्षकों को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रमोशन करानेे की मांग
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/08/urdu-protest.html

    ReplyDelete