logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ADMISSION, SCHOOL : यूनिक आईडी रोकेगा प्राथमिक विद्यालयों में फर्जीवाड़ा, प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन के आंकड़ें को और सटीक बनाने के लिए कवायद शुरू हो गई

ADMISSION : यूनिक आईडी रोकेगा प्राथमिक विद्यालयों में फर्जीवाड़ा, प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन के आंकड़ें को और सटीक बनाने के लिए कवायद शुरू हो गई
   
वाराणसी, वरिष्ठ संवादादता । प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन के आंकड़ें को और सटीक बनाने के लिए कवायद शुरू हो गई है। नामांकन के आंकड़ें तुरंत आनलाइन फीड किए जाएंगे। प्रत्येक छात्र को 18 अंक का यूनीक आईडी कोड दिया जायेगा। सोमवार को 'नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एजुकेशनल प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन' (न्यूपा) के प्रो.आरसी मेहता ने बताया कि नामांकन संबंधी आंकड़ें अभी प्रामाणिक नहीं है।

केंद्र सरकार को जो आंकड़ें मिले हैं और राज्यों के आकड़ों में अंतर है। इससे आंकड़ों की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा हो रहा है। इसलिए सभी प्रकार के आंकड़ों के संग्रह की व्यवस्था को समाप्त कर 'यू-डाइस' के नाम से साफ्टवेयर बनाया गया।  मेहता मानव संसाधन मंत्रालय और यूनिसेफ के सौजन्य से होटल हिन्दुस्तान में आयोजित कार्यशाला में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि अब तक यू-डाइस में आंकड़ें दर्ज करने के लिए एक प्रपत्र डाटा कैप्चर फार्म (डीसीएफ) दिया जाता है। अब डीसीएफ को आनलाइन भरा जाएगा। इससे जल्द से जल्द आंकड़ा सरकारों को मिल सके और नीतियों का निर्माण हो। प्रो.मेहता ने बताया कि उद्देश्य यह है कि अधिक से अधिक स्कूल आनलाइन फीडिंग कर सकें। इस साल चंडीगढ़ को सैम्पल के लिए चुना गया है। वहां सभी स्कूल आनलाइन फींडिग करेंगे। उन्होनें बताया कि दो दिवसीय कार्यशाला में यूपी और बिहार के 125 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं जिन्हें आनलाइन फीडिंग के बारे में जानकारी दी जा रही है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 ADMISSION, SCHOOL : यूनिक आईडी रोकेगा प्राथमिक विद्यालयों में फर्जीवाड़ा, प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन के आंकड़ें को और सटीक बनाने के लिए कवायद शुरू हो गई
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/08/admission-school.html

    ReplyDelete