logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

CLERK : बाबुओं के बैंक खातों पर सीवीसी की नजर, भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सीवीसी की अहम पहल

बाबुओं के बैंक खातों पर सीवीसी की नजर, भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सीवीसी की अहम पहल

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली : सरकारी महकमे में भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ने के लिए मोदी सरकार ने एक नया कदम उठाया है। इसके तहत अब केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) सरकारी बाबुओं

संस्था सीवीसी को एफआइयू के इन आंकड़ों को देखने का अधिकार नहीं था। मुख्य सतर्कता आयुक्त बनने के बाद केवी चौधरी ने एफआइयू के आंकड़े सीवीसी को भी उपलब्ध कराने की मांग की। उनका कहना था कि सरकारी अधिकारी से जुड़े बैंक खातों की जानकारी मिलने से भ्रष्टाचार के मामले उजागर होने की उम्मीद बढ़ सकती है। खासकर जिन सरकारी अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत आती है, उनके व उनके परिवार वालों के बैंक खातों में हुई लेन-देन की जांच जरूरी है। इससे आरोपी अधिकारी के खिलाफ पुख्ता सबूत के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

सीवीसी ने एफआइयू को सरकारी अधिकारियों व उनके परिवार वालों के बैंक खातों में लेन-देन के आंकड़े अलग से जुटाने को कहा है। ताकि सीवीसी आसानी से उनकी पड़ताल कर संदिग्ध अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित कर सके।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 CLERK : बाबुओं के बैंक खातों पर सीवीसी की नजर, भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सीवीसी की अहम पहल
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/07/blog-post_117.html

    ReplyDelete