logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सरकारी स्कूलों में शुरू होगी कंप्यूटर की पढ़ाई : तीसरे चरण की आईसीटी योजना को मिली मंजूरी, संस्था चयन की प्रक्रिया शुरू, स्कूलों का हो चुका है सत्यापन

सरकारी स्कूलों में शुरू होगी कंप्यूटर की पढ़ाई :
तीसरे चरण की आईसीटी योजना को मिली मंजूरी, संस्था चयन की प्रक्रिया शुरू, स्कूलों का हो चुका है सत्यापन

लखनऊ। आगामी जुलाई से सरकारी एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं फिर से कम्प्यूटर की पढ़ाई कर सकेंगी। इसके तहत 1608 स्कूलों का चयन किया गया है। जिसमें छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के लिए स्कूलों को शिक्षक, कम्प्यूटर व सर्वर से लेकर अन्य जरूरी संसाधन मुहैया कराए जाएंगे। तीसरे चरण में योजना संचालन के लिए संस्था के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।केन्द्र सरकार की आईसीटी योजना के तहत पहले चरण में वर्ष 2009 में सरकारी व सहायता प्राप्त 2500 स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षा शुरू हुई थी। इसके बाद मई 2011 में दूसरे चरण के अंतर्गत 1500 और स्कूलों में इसकी शुरुआत हुई। इस योजना में स्कूलों में कम्प्यूटर, लैब, जनरेटर से लेकर छात्र-छात्राओं के लिए कुर्सी मेज सहित अन्य जरूरी संसाधन मुहैया कराए गए। साथ ही संविदा पर कम्प्यूटर अनुदेशक भी नियुक्त किए गए। अब तीसरे चरण में छूटे हुए 1608 स्कूलों को भी शामिल किया गया है।

राजधानी में अभी तक 81 विद्यालयों में आईसीटी योजना संचालित हो रही है, अब शेष बचे 43 सरकारी व सहायता प्राप्त विद्यालयों को भी इसमें शामिल करने का प्रस्ताव भेजा गया है। इनका सत्यापन भी किया जा चुका है। इसके बाद इसमें पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं भी कम्प्यूटर की पढ़ाई कर सकेंगे।अनुमोदन केलिए भेजी जाएगी पत्रावलीराष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) के अधिकारियों की मानें तो आईसीटी योजना के तीसरे चरण में 1608 को मंजूरी दे दी गई है। योजना संचालन केलिए संस्था का चयन होना है, इसलिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा, जिससे जुलाई से स्कूलों में कम्प्यूटर की पढ़ाई शुरू की जा सके।

इन स्कूलों का हो चुका है सत्यापन

आईसीटी योजना के तीसरे चरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। जो भी संस्थाओं ने आवेदन किया था, उसे अंतिम रूप देकर अनुमोदन के लिए पत्रावली जल्द ही राज्य सरकार को भेजी जाएगी।शैल यादव, सदस्य सचिव, आईसीटी योजना राजकीय हाईस्कूल धौराहरा, राजकीय हाईस्कूल घौसा लालपुर, राजकीय हाईस्कूल जुग्गौर, राजकीय हाईस्कूल रहीमनगर, राजकीय हाईस्कूल सिरगामऊ, राजकीय हाईस्कूल बेती, राजकीय हाईस्कूल करौरा, राजकीय हाईस्कूल खंडसरा, राजकीय हाईस्कूल पहाड़पुर, राजकीय हाईस्कूल बडौली, गांधी आदर्श स्कूल अमांवा, मुफ्तीगंज गर्ल्स इंटर कॉलेज, गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज बांसमंडी, रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज, आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय अहमामऊ, अमीरुद्दौला इस्लामिया इंटर कॉलेज, बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज बालाकदर रोड, भारतीय बालिका इंटर कॉलेज शाहनजफ रोड, गुरुनानक विद्यालय चंदर नगर, हनुमान प्रसाद रस्तोगी कॉलेज, जगन्नाथ प्रसाद साहू इंटर कॉलेज, जन विकास इंटर कॉलेज, कस्तूरबा कन्या इंटर कॉलेज सआदतगंज, कस्तूरबा बालिका विद्यालय शिवाजी मार्ग, खालसा इंटर कॉलेज, क्रिश्चियन कॉलेज, सरस्वती बालिका विद्यालय, संस्कृत कन्या पाठशाला, एमकेएसडी कॉलेज, नारी शिक्षा निकेतन कॉलेज, मुमताज इंटर कॉलेज।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 सरकारी स्कूलों में शुरू होगी कंप्यूटर की पढ़ाई : तीसरे चरण की आईसीटी योजना को मिली मंजूरी, संस्था चयन की प्रक्रिया शुरू, स्कूलों का हो चुका है सत्यापन
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/05/blog-post_820.html

    ReplyDelete