logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

झाँसी, फर्रूखाबाद जिलों में रविवार व अन्य शासकीय अवकाश में भी छुट्टी नहीं है बल्कि छुट्टी के दिनों में भी मिडडे-मील परोसा जाएगा : मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण की निदेशक का सूखाग्रस्त जिलों के लिए फरमान

झाँसी, फर्रूखाबाद जिलों में रविवार व अन्य शासकीय अवकाश में भी छुट्टी नहीं है बल्कि छुट्टी के दिनों में भी मिडडे-मील परोसा जाएगा : मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण की निदेशक का सूखाग्रस्त जिलों के लिए फरमान

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : गर्मी की छुट्टियों में जो शिक्षक विद्यालयों में मिडडे-मील परोसने का कार्य देख रहे हैं उनकी रविवार व अन्य शासकीय अवकाश में भी छुट्टी नहीं है बल्कि छुट्टी के दिनों में भी मिडडे-मील परोसा जाएगा। झांसी एवं फरुखाबाद जिलों में रविवार को मिडडे-मील न परोसे जाने पर मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण की निदेशक श्रद्धा मिश्र ने वहां के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा है।

📢 अब यही होना बाकी था..…...
📌 यहां क्लिक कर जारी आदेश देखें ।

प्रदेश के 50 सूखाग्रस्त जिलों में गर्मी की छुट्टियों 21 मई से 30 जून तक मिडडे-मील परोसे जाने के निर्देश दिए गए हैं। उसी के सापेक्ष शिक्षक उस दिन के तय मेन्यू के अनुसार खाना परोस रहे हैं। श्रद्धा मिश्र ने झांसी एवं फरुखाबाद जिलों के बीएसए को भेजे पत्र में लिखा है कि ग्रीष्मावकाश में भोजन परोसने का जो शासनादेश जारी हुआ है उसमें सभी शासकीय अवकाश एवं रविवार भी सम्मिलित हैं। ऐसे में रविवार के दिन पूर्व की भांति निर्धारित मेन्यू या फिर सोमवार से लेकर शनिवार तक के तय मेन्यू में से कोई एक अपनी सुविधानुसार चुनकर भोजन परोसा जाना है। इस आदेश से शिक्षकों में खलबली मच गई है। उनका कहना है कि ग्रीष्मावकाश की छुट्टियां पहले ही खत्म हो गई हैं, अब रविवार एवं अन्य अवकाश में भी मिडडे-मील बनवाना पड़ेगा। उप्र दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने कहा है कि यह शिक्षकों के साथ ठीक नहीं हो रहा है। मिडडे-मील की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान व स्थानीय निकाय को देनी चाहिए।

मिड डे मील को स्पष्ट हों दिशा निर्देश

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूमा.) शिक्षक संघ ने गुरुवार को ग्रीष्मावकाश के दिनों में मिड डे मील बनवाने के संबंध में डीएम व बीएसए को ज्ञापन सौंपा।

जिसमें कहा गया कि स्कूलों में मिड डे मील बनवाने के संबंध में स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं हैं। इस वजह से प्रधानाध्यापकों में भ्रम की स्थिति है। मिडडे मील बनवाने में शिक्षकों की डयूटी कैसे लगाई जाए। इसके लिए विस्तृत आदेश दिए जाएं। बताया गया कि अवकाश के दिनों में विद्यार्थी भी स्कूल नहीं आते हैं। इससे व्यवस्था संचालित कराने में परेशानी आएगी। ज्ञापन सौंपने वालों में महामंत्री राजेश सिंह पटेल, करतार सिंह, रुद्र प्रताप, ब्रजदीप, विनोद, प्रवीण, अजय, अमरेश समेत कई शिक्षक शामिल रहे।6मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण की निदेशक का सूखाग्रस्त जिलों के लिए फरमान 1

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 झाँसी, फर्रूखाबाद जिलों में रविवार व अन्य शासकीय अवकाश में भी छुट्टी नहीं है बल्कि छुट्टी के दिनों में भी मिडडे-मील परोसा जाएगा : मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण की निदेशक का सूखाग्रस्त जिलों के लिए फरमान
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/05/blog-post_249.html

    ReplyDelete