logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

स्कूलों में नए शौचालयों के निर्माण की जगह खराब अवस्था में पड़े शौचालयों की मरम्मत और नवीकरण पर केंद्रित एक नए अभियान की शुरुआत

स्कूलों में नए शौचालयों के निर्माण की जगह खराब अवस्था में पड़े शौचालयों की मरम्मत और नवीकरण पर केंद्रित एक नए अभियान की शुरुआत

नई दिल्ली । भारत के स्कूलों में नए शौचालयों के निर्माण की जगह खराब अवस्था में पड़े शौचालयों की मरम्मत और नवीकरण पर केंद्रित एक नए अभियान की शुरुआत की गई है। अमेरिका स्थित पर्सनल केयर कारपोरेशन, किंबेर्ले-क्लार्क (के-सी) ने शहर में स्थित एनजीओ चैरिटीज एड फाउंडेशन के सहयोग से हाल ही में यहां ‘‘टॉयलेट्स चेंज लाइव्स’ के नाम से एक अभियान की शुरुआत की है। अभियान स्कूलों में शौचालयों की मरम्मत के जरिए स्वच्छता की जरूरत को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए शुरू किया गया है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के पांच राज्यों- दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के सरकारी स्कूलों में पहले से निर्मित लेकिन बेकार पड़े 100 शौचालयों की मरम्मत कराना है। केसी के अध्यक्ष अचल अग्रवाल के अनुसार स्वच्छता के मुद्दे को तीन भागों में बांटा जाना चाहिए-शौचालयों का निर्माण, शौचालयों की देखरेख करते रहना और शौचालय का इस्तेमाल कर रहे लोगों का समर्थन करना।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 स्कूलों में नए शौचालयों के निर्माण की जगह खराब अवस्था में पड़े शौचालयों की मरम्मत और नवीकरण पर केंद्रित एक नए अभियान की शुरुआत
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/04/blog-post_965.html

    ReplyDelete