logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

स्कूलों की मर्जी पर है किताबें और यूनिफॉर्म देना, बिना किताबों के बच्चों की पढ़ाई पर खड़े हुए सवाल : आरटीई (RTE) के संबंध में जारी शासनादेश में यूनिफॉर्म और किताबों का जिक्र ही नहीं

स्कूलों की मर्जी पर है किताबें और यूनिफॉर्म देना, बिना किताबों के बच्चों की पढ़ाई पर खड़े हुए सवाल : आरटीई (RTE) के संबंध में जारी शासनादेश में यूनिफॉर्म और किताबों का जिक्र ही नहीं

📌 यहीं क्लिक कर, जिला परियोजना कार्यालय में संविदा के आधार पर कार्यरत जिला समन्वयकों के सम्बन्ध में समयान्तर्गत आख़्या एवं संस्तुति समय से भेजने के सम्बन्ध में आदेश/निर्देश जारी ।

📌 यहीं क्लिक कर, मध्यान्ह भोजन योजना (MDM) हेतु आवंटित बजट का समयबद्ध आहरण सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में आदेश/निर्देश जारी।

📌 15 हजार शिक्षक पद के लिए 45 हजार से अधिक अभ्यर्थी दावेदार : शिक्षक भर्ती में समय बढ़ा तो मुकाबला कड़ा

📌 15 हजार सीटों के सापेक्ष 50 हजार से अधिक आवेदन हो चुके हैं इससे उन लोगों को नियुक्ति ही नहीं मिल सकेगी, होली बहिष्कार और बेमियादी अनशन शुरू : पांच युवतियां व इतने ही युवक अनशन पर बैठे

📌 बेसिक शिक्षा विभाग में 60 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, प्रस्ताव तैयार : नए वित्तिय वर्ष की शुरूआत में प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद- बेसिक शिक्षा मंत्री

📌 उर्दू शिक्षकों की भर्ती के लिए नहीं मील रहे एससी कैंडिडेट : 805 पदों के लिए मिले सिर्फ 5 अभ्यर्थी, नतीजतन 1800 पद खाली 

📌 अब सोमवार को फल खाएंगे बच्चे : परिषदीय विद्यालयों में अप्रैल से शुरू होगी यह नई योजना,अंतिम शनिवार को बच्चों का मनाया जाएगा जन्मदिवस

📌 प्राइमरी स्कूलों की सच अब आयेगा सबके सामने : अधिकारियों की मनमानी पर भी कसेगा शिकंजा, निरीक्षण होंगे ऑनलाइन, निरीक्षण के मानक और फॉर्मेट तय, यहीं क्लिक कर देखें ।

📌 उपराष्ट्रपति ने ‘मनरेगा’ की तरह ‘शिक्षा का अधिकार’ (RTE) कानून का भी विशेष ऑडिट कराने की दी सलाह : दुनिया का पहला ऐसा कानून है, जो प्राथमिक शिक्षा की पूरी तरह सरकार को देता है जिम्मेदारी, स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता और फंड की कमी पर भी जताई चिंता

लखनऊ । राइट टु एजुकेशन (आरटीई) के तहत एडमिशन पाने वाले बच्चों की किताबें और यूनिफॉर्म अब निजी स्कूलों की मर्जी पर निर्भर हो गई हैं। आरटीई के तहत निजी स्कूलों को 25 प्रतिशत सीटों पर आर्थिक रूप से कमजोर घरों के बच्चों को मुफ्त दाखिला देना होता है। इसके साथ ही किताबें और यूनिफॉर्म भी देनी होती हैं, लेकिन 3 मार्च को आरटीई के संबंध में जो शासनादेश जारी किया गया, उसकी गाइडलाइंस में यूनिफॉर्म और किताबों का जिक्र नहीं किया गया है। ऐसे में बिना किताबों के बच्चों की पढ़ाई कैसे होगी, इस पर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है।

सरकार नहीं देती किताब और यूनिफॉर्म का पैसा

आरटीई के तहत जो भी एडमिशन निजी स्कूलों में होते हैं, उनकी फीस 450 रुपये प्रति छात्र के हिसाब से शासन स्कूलों को देता है। किताबें और यूनिफॉर्म भी स्कूलों की तरफ से ही देने का नियम है, लेकिन उन्हें इसका रिफंड नहीं मिलता है। वहीं, बीते शुक्रवार को जुबली इंटर कॉलेज में हुई निजी स्कूलों की एक बैठक में कुछ स्कूलों ने किताबें देने की बात कही है।

एनजीओ ने दी थीं किताबें, यूनिफॉर्म

गत वर्ष भी किताब और यूनिफॉर्म का मुद्दा उठा था। सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में जिन 13 बच्चों का एडमिशन हुआ था, उन्हें स्कूल प्रबंधन ने किताबें और यूनिफॉर्म देने से मना कर दिया था। ऐसे में एक एनजीओ ने उन्हें किताबें और यूनिफॉर्म दी थीं। उस समय अगले सत्र से शासनादेश में संशोधन की बात हुई थी, लेकिन हाल ही में एक बार फिर जो शासनादेश जारी किया गया, उसमें भी ऐसा कोई भी नियम शामिल नहीं किया गया।

हमें शासनादेश के मुताबिक ही कार्य करना होता है। जो शासनादेश जारी हुआ है, उसमें आरटीई के तहत मुफ्त दाखिलों की ही बात है। उसी का पालन हो रहा है।
- प्रवीण मणि त्रिपाठी, बीएसए लखनऊ

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 स्कूलों की मर्जी पर है किताबें और यूनिफॉर्म देना, बिना किताबों के बच्चों की पढ़ाई पर खड़े हुए सवाल : आरटीई (RTE) के संबंध में जारी शासनादेश में यूनिफॉर्म और किताबों का जिक्र ही नहीं
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/rte_22.html

    ReplyDelete