logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

होली खत्म, शुरू हुई पढ़ाई की तैयारी : पुरानी किताबों से होगी नए शैक्षिक सत्र में पढ़ाई, पिछले साल भी अप्रैल में नहीं छप पाई थीं किताबें : बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा ने जारी किए आदेश

होली खत्म, शुरू हुई पढ़ाई की तैयारी : पुरानी किताबों से होगी नए शैक्षिक सत्र में पढ़ाई, पिछले साल भी अप्रैल में नहीं छप पाई थीं किताबें : बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा ने जारी किए आदेश

लखनऊ । आगामी एक अप्रैल से शुरू होने वाले नए शैक्षिक सत्र में परिषदीय विद्यालयों के बच्चे पुरानी किताबों से पढ़ाई करते नजर आएंगे। इसकी वजह है अब तक नई किताबें न छप पाना। बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वह अंतरिम व्यवस्था के तहत पिछले सत्र में बच्चों को दी गईं किताबें जमा कर लें और एक अप्रैल से शुरू होने वाले शैक्षिक सत्र में छात्र-छात्राओं को वितरित कर दें। जब नई किताबें छपकर आ जाएंगी, तो बच्चों को बांटी जाएंगी।

🌑 यहां क्लिक सम्बन्धित आदेश/निर्देश व खबर एक अप्रैल से खुलेंगे स्कूल, सरकार नहीं छपवा पाई किताबें को पढ़ें ।

दरअसल, बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय विद्यालयों से लेकर राजकीय, सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों एवं मदरसा आदि में कक्षा एक से आठ तक बच्चों को निशुल्क किताबें दिए जाने की व्यवस्था है। इस साल करीब 10 करोड़ किताबें छपवाने की प्रक्रिया बीते अक्टूबर में शुरू हो गई थी। लेकिन शासन स्तर पर कागज की गुणवत्ता को लेकर पत्रावली पर सहमति नहीं बनी। कई महीने बीतने के बाद बीते महीने किताबों की छपाई का टेंडर आमंत्रित किया गया। चूंकि इतने बड़े स्तर पर किताबें छापने से लेकर स्कूलों तक पहुंचाने में करीब चार महीने का समय लगता है।

अब एक अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र भी शुरू हो रहा है, इसलिए बेसिक शिक्षा निदेशक ने तय किया है कि बच्चों को शैक्षिक सत्र 2015-16 में जो किताबें दी गई थीं, उनसे वापस लेकर सत्र 2016-17 में छात्र-छात्राओं को दे दी जाएं।

पिछले साल भी अप्रैल में नहीं छप पाई थीं किताबें :

पुरानी किताबों के सहारे इस साल पढ़ाई कोई नई व्यवस्था नहीं है। पिछले साल भी अप्रैल में किताबें नहीं छप पाई थीं। बच्चों ने पुरानी किताबों से ही पढ़ाई शुरू की थी। उसके करीब चार महीने बाद अगस्त तक उन्हें नई किताबें मिली थीं। इस बार भी नई किताबें नहीं छप पाई हैं। नई किताबें आने के बाद पुरानी किताबें वापस ले ली जाएंगी ।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 होली खत्म, शुरू हुई पढ़ाई की तैयारी : पुरानी किताबों से होगी नए शैक्षिक सत्र में पढ़ाई, पिछले साल भी अप्रैल में नहीं छप पाई थीं किताबें : बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा ने जारी किए आदेश
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/blog-post_839.html

    ReplyDelete