logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

डिग्री जलाकर राख से खेली होली : लक्ष्मण मेला मैदान पर अनुदेशक शिक्षकों ने मांगें पूरी न होने पर जताया विरोध

डिग्री जलाकर राख से खेली होली : लक्ष्मण मेला मैदान पर अनुदेशक शिक्षकों ने मांगें पूरी न होने पर जताया विरोध

एनबीटी, लखनऊ । मांगें पूरी न होने के विरोध में जहां कई संगठनों ने होली का बहिष्कार किया, वहीं अनुदेशक शिक्षकों ने धरना स्थल पर अपनी डिग्रियां जलाकर उसकी राख से होली खेली। कर्मचारियों ने काले कपड़े पहले और काले रिबन बांधकर प्रदेश सरकार की नीतियों का विरोध किया।

25 फरवरी से लक्ष्मण मेला मैदान में धरना दे रहे उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर असोसिएशन के सदस्यों ने काली होली मनाई। अनुदेशक शिक्षकों ने पहले अपनी डिग्रियों को जलाया फिर उसकी राख से होली खेली। असोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ला ने कहा कि वे अनुदेशक शिक्षकों के स्थायी समायोजन की मांग कर रह हैं, लेकिन सरकार नहीं सुन रही है। तेजस्वी ने बताया कि उनका बेटा सांस की बीमारी के कारण फैजाबाद के अस्पताल में 15 दिन से भर्ती है। चित्रकूट से आईं ममता विश्वकर्मा की माता का निधन हो चुका है और पिता नि:शक्त हैं। उन्होंने बताया कि परिवार की देखभाल में उनके गहने तक बिक चुके हैं।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 डिग्री जलाकर राख से खेली होली : लक्ष्मण मेला मैदान पर अनुदेशक शिक्षकों ने मांगें पूरी न होने पर जताया विरोध
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/blog-post_740.html

    ReplyDelete