logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

क्रमिक अनशन जारी : शिक्षक भर्ती में पद न बढ़ाए जाने पर प्रमाण पत्र वापस करने की चेतावनी

क्रमिक अनशन जारी : शिक्षक भर्ती में पद न बढ़ाए जाने पर प्रमाण पत्र वापस करने की चेतावनी

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : पंद्रह हजार शिक्षकों की भर्ती में और पद बढ़ाने की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन की अनदेखी पर अभ्यर्थियों ने रविवार को बीटीसी प्रशिक्षण और और टीईटी के प्रमाणपत्रों की प्रतियां जलाकर विरोध जताया। इसी बीच उनका क्रमिक अनशन जारी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि मांग पूरी न होने तक वे आंदोलन जारी रखेंगे।

इस बीच अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदेश के मंत्रियों से भी संपर्क किया है और उन्हें ज्ञापन दिया है। अभ्यर्थियों के अनुसार पंद्रह हजार शिक्षकों की भर्ती में कई बार आवेदन की तिथियां बढ़ाकर नए अभ्यर्थियों को तो शामिल किया गया लेकिन पद नहीं बढ़ाए गए। उनका कहना है कि सरकार 16448 नव सृजित भर्तियों को इसी में जोड़कर भर्ती प्रक्रिया पूरी करे। रविवार को अवकाश के बावजूद अनशन स्थल पर सभा की जिसमें बीटीसी बेरोजगार संघ के प्रदेश संयोजक रवीश ने कहा कि यदि यह मांग पूरी न की गई तो अभ्यर्थियों के टीईटी और बीटीसी प्रशिक्षण प्रमाणपत्र का भविष्य में कोी मूल्य नहीं रह जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि चूंकि उन्हें प्रशिक्षण बेसिक शिक्षा परिषद से ही प्राप्त हुआ है, इसलिए मांग पूरी न होने पर वे अपने प्रमाणपत्र परिषद को वापस लौटाएंगे। सभा को विकास दुबे, प्रेम वर्मा, शशि कुमार, यजेंद्र त्रिपाठी संजय यादव आदि ने संबोधित किया ।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 क्रमिक अनशन जारी : शिक्षक भर्ती में पद न बढ़ाए जाने पर प्रमाण पत्र वापस करने की चेतावनी
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/02/blog-post_869.html

    ReplyDelete