logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

मदरसा नियमावली में नहीं होंगी हज यात्रा की छुट्टियां : अल्पसंख्यक विभाग नियमावली के प्रावधान बदलने पर हुआ सहमत, बेसिक-माध्यमिक की तर्ज पर ही बनेगी मदरसा नियमावली

मदरसा नियमावली में नहीं होंगी हज यात्रा की छुट्टियां : अल्पसंख्यक विभाग नियमावली के प्रावधान बदलने पर हुआ सहमत, बेसिक-माध्यमिक की तर्ज पर ही बनेगी मदरसा नियमावली

लखनऊ। मदरसा नियमावली में अब शिक्षकों के लिए हज यात्रा की छुट्टियों का प्रावधान नहीं होगा। वित्त विभाग की आपत्ति के बाद अब अल्पसंख्यक विभाग नियमावली के प्रावधान बदलने को राजी हो गया है। मदरसा नियमावली भी बेसिक व माध्यमिक शिक्षकों की तर्ज पर ही बनेगी।

सचिव अल्पसंख्यक कल्याण एसपी सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को नियमावली के प्रावधानों पर चर्चा करने के लिए बैठक हुई। बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसर भी इसमें बुलाए गए थे। बैठक में वित्त विभाग द्वारा लगाई आपत्तियों पर विस्तार से चर्चा हुई। बाद में नियमावली के उन प्रावधानों को हटाने पर फैसला हो गया जिसमें आपत्ति थी।

तय किया गया कि अब मदरसा नियमावली में शिक्षकों की हज यात्रा की छुट्टियों की व्यवस्था नहीं की जाएगी। रमजान में भी विशेष अवकाश देने के प्रावधान हटेंगे। सचिव ने कहा कि नियमावली में आपत्ति वाले प्रावधान हटाने के बाद इसे बेसिक व माध्यमिक की तर्ज पर पेश किया जाए। बाद में इसे फिर से वित्त विभाग व विधायी विभाग भेजा जाएगा। वहां से हरी झंडी के बाद नियमावली कैबिनेट बैठक में रखी जाएगी।

बेसिक शिक्षकों की तर्ज पर वेतन वितरण अधिनियम
मदरसा शिक्षकों को तय तारीख में वेतन देने के लिए बने वेतन वितरण अधिनियम को भी बेसिक शिक्षकों की तर्ज पर तैयार किया जाएगा। अल्पसंख्यक विभाग इसमें भी संशोधन को राजी हो गया है। बैठक में इसकी आपत्तियों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। बाद में सचिव ने कहा कि जो आपत्तियां हैं उन्हें दूर कर फिर से प्रस्ताव बनाकर भेजा जाए।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 मदरसा नियमावली में नहीं होंगी हज यात्रा की छुट्टियां : अल्पसंख्यक विभाग नियमावली के प्रावधान बदलने पर हुआ सहमत, बेसिक-माध्यमिक की तर्ज पर ही बनेगी मदरसा नियमावली
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/02/blog-post_686.html

    ReplyDelete