logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षक भर्ती के मामले को लेकर अफसरों को मनाने के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ : शिक्षा निदेशालय में सातवें दिन बेमियादी अनशन जारीसीटों के लिए तीसरे दिन अनशन

शिक्षक भर्ती के मामले को लेकर अफसरों को मनाने के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ : शिक्षा निदेशालय में सातवें दिन बेमियादी अनशन जारीसीटों के लिए तीसरे दिन अनशन

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उप्र शिक्षा निदेशालय में बेसिक शिक्षा परिषद सचिव कार्यालय के सामने 12091 भर्ती के तहत नियुक्ति पाने के लिए बेमियादी अनशन सातवें दिन अनवरत जारी रहा। युवाओं का कहना है कि बिना स्पष्ट आदेश के वह वापस नहीं जाएंगे, निरंतर आंदोलन जारी रखेंगे। इस मामले को शासन स्तर तक ले जाएंगे और उनकी न्याय की लड़ाई में पीछे नहीं हटेंगे। उधर, बुधवार को अनशन पर बैठे युवाओं ने एकजुट होकर अफसरों को सद्बुद्धि आए इसके लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया, ताकि उन लोगों को नियुक्ति पत्र बांटने का जल्द फरमान जारी हो। युवाओं ने बताया कि अनशनकारी मनोज मौर्या की हालत चिंताजनक बनी है, वहीं विनय कुमार लगातार अनशन कर रहे हैं। इसी बीच अजय कुमार सूर्यवंशी कार्यालय के सामने जान देने की कोशिश की, लेकिन साथियों ने उन्हें सख्ती से रोक दिया। युवाओं का कहना है कि शीर्ष कोर्ट के आदेश के बाद भी बेसिक शिक्षा परिषद उनकी नियुक्ति नहीं कर रहा है। जब तक उनकी नियुक्ति का आदेश नहीं होगा, आंदोलन जारी रखेंगे। यहां आरके पांडेय, प्रदीप तिवारी, वीपी मिश्र, मुकेश, अतहर आदि मौजूद थे।

सीटों के लिए तीसरे दिन अनशन

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में इन दिनों 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में सीटें बढ़ाने को लेकर दूसरे दिन भी तीसरे दिन बेमियादी अनशन जारी रहा। बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने सीटें बढ़ाने की मांग और तेज कर दी है। प्रदेश संयोजक रवीश ने कहा कि विभाग ने अनेक बार आवेदन लेकर नए अभ्यर्थियों को मौका दिया है, लेकिन एक भी नए पद नहीं दिया है। इसलिए सीटें बढ़ाई जाएं, तभी साथियों को नियुक्ति मिल सकेगी।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 शिक्षक भर्ती के मामले को लेकर अफसरों को मनाने के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ : शिक्षा निदेशालय में सातवें दिन बेमियादी अनशन जारीसीटों के लिए तीसरे दिन अनशन
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/02/blog-post_330.html

    ReplyDelete