logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अनुदेशकों ने की स्थायी समायोजन की मांग : लखवऊ में अनशन (Strike) है जारी ।

पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अनुदेशकों ने की स्थायी समायोजन की मांग : लखवऊ में अनशन है जारी

अनुदेशकों ने उठाई हक की आवाज


लखनऊ : पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति का धरना लक्ष्मण मेला स्थल पर बुधवार से शुरू हुआ। धरने में 17 अनुदेशक (इन्स्ट्रक्टर) अनशन पर बैठे। प्रदेश अध्यक्ष राकेश पटेल ने कहा कि नियुक्त अंशकालिक अनुदेशकों को उसी पद पर पूर्णकालिक करते हुए स्थायी रूप से समायोजित किया जाए। सौ बच्चों की नामांकन की बाध्यता को हटाते हुए सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अनुदेशकों को रखने की व्यवस्था की जाए। अनुदेशकों को आकस्मिक दुर्घटना राहत बीमा सुविधा दी जाए। उन्होंने समायोजन प्रक्रिया पूरी होने तक यह भी मांग की कि न्यूनतम वेतनमान लागू किया जाए और 11 माह 29 दिन का वेतन दिया जाए। स्वत: नवीनीकरण और स्थानांतरण प्रक्रिया लागू की जाए। महिला अनुदेशकों को वैतनिक मेटर्निटी लीव दी जाए। शासनादेश के अनुसार पांच दिवसीय प्रशिक्षण करवाया जाए।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अनुदेशकों ने की स्थायी समायोजन की मांग : लखवऊ में अनशन (Strike) है जारी ।
    👉 READ MORE 👇👆http://www.basicshikshanews.com/2015/12/strike.html

    ReplyDelete