logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

अनुदेशक करेंगे कार्य बहिष्कार, अनुदेशक कल्याण समिति के आह्वान पर लखनऊ के लक्ष्मण मेला पार्क में चल रहे धरना-प्रदर्शन को देंगे गति

अनुदेशक करेंगे कार्य बहिष्कार, अनुदेशक कल्याण समिति के आह्वान पर लखनऊ के लक्ष्मण मेला पार्क में चल रहे धरना-प्रदर्शन को देंगे गति

महराजगंज (रायबेरली)। पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में तैनात अनुदेशकों ने मांग पूरी न होने पर सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए विद्यालयों में रहकर कार्य बहिष्कार करने का मन बनाया है। जिसके लिए अनुदेशकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देते हुए 29 दिसंबर से कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। बताते चलें कि पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति के आह्वान पर लखनऊ के लक्ष्मण मेला पार्क में चल रहे धरना-प्रदर्शन को गति देने के लिए महराजगंज के अनुदेशकों ने भी कार्य बहिष्कार करने की बात कही है। अनुदेशकों को नियमित करने की मांग को लेकर काफी समय से धरना-प्रदर्शन चल रहा है। अनुदेशकों का कहना है कि सरकार उनकी मांगे न मानकर उनकी उपेक्षा कर रही है। अनुदेशक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष पवन साहू ने कहाकि सरकार अनुदेशकों की मांग को लगातार टाल रही है। सभी अनुदेशक 29 दिसंबर से मांगंे न मानी जाने तक कार्य बहिष्कार जारी रखेंगे। बीईओ विश्वनाथ प्रजापति ने बताया कि अनुदेशकों का ज्ञापन मिला है। उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। मौके पर मनीष कुमार, सचिन सोनकर, दिलीप सोनी, रेखा मौर्या, नीतू जायसवाल, वीरेन्द्र कुमार, ज्ञानेन्द्र, इन्द्रेश आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 अनुदेशक करेंगे कार्य बहिष्कार, अनुदेशक कल्याण समिति के आह्वान पर लखनऊ के लक्ष्मण मेला पार्क में चल रहे धरना-प्रदर्शन को देंगे गति
    👉 READ MORE 👆👇http://www.basicshikshanews.com/2015/12/blog-post_359.html

    ReplyDelete