logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षा विभाग में बाबुओं (Clerk) की भर्ती आयोग से कराएगा शिक्षा विभाग : चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्तियां करेंगे जेडी

शिक्षा विभाग में बाबुओं की भर्ती आयोग से कराएगा शिक्षा विभाग : चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्तियां करेंगे जेडी

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजकीय इंटर कॉलेजों, जिला, मंडलीय कार्यालयों व निदेशालयों में लिपिकों के खाली पदों पर भर्ती भी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से कराने की तैयारी है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा है। जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग में बाबुओं के 4500 से अधिक तथा चतुर्थ श्रेणी के 2591 पद सालों से खाली हैं। बाबुओं की भर्तियां आयोग करेगा और चतुर्थ श्रेणी की विभागीय स्तर पर की जाएगी।

चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्तियां करेंगे जेडी

शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी के रिक्त 2591 पदों पर भर्तियां मंडलवार जेडी को देने की तैयारी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इसका भी ब्यौरा तैयार करते हुए शासन को भेज दिया है।

मेरठ मंडल में 105, सहारनपुर 69, आगरा 60, अलीगढ़ 117, मुरादाबाद 315, बरेली 113, लखनऊ 213, फैजाबाद 168, देवीपाटन 210, गोरखपुर 174 पद खाली हैं। इसी तरह बस्ती 121, आजमगढ़ 60, वाराणसी 92, मिर्जापुर 247, इलाहाबाद 188, कानपुर 200, झांसी 68, व चित्रकूट 176 चतुर्थ श्रेणी के पद रिक्त हैं।

       खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

1 Comments

  1. राजकीय इंटर कॉलेज clerk में भर्ती kon kerta h current m kon see Bharti chal rehi h

    ReplyDelete