logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

नई शिक्षा नीति का मसौदा इसी साल : नयी शिक्षा नीति तैयार करने में प्रदेश सरकार से मिल रहे सहयोग की प्रशंसा की ; शिक्षा में किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिये ;दिसंबर तक तैयार हो जाएगा नई शिक्षा नीति का मसौदा

नई शिक्षा नीति का मसौदा इसी साल : नयी शिक्षा नीति तैयार करने में प्रदेश सरकार से मिल रहे सहयोग की प्रशंसा की ; शिक्षा में किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिये ;दिसंबर तक तैयार हो जाएगा नई शिक्षा नीति का मसौदा

लखनऊ (डीएनएन)। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को यहां कहा कि देश में जिला स्तर तक के लोगों के सुझाव लेकर नई शिक्षा नीति तय करने की कवायद चल रही है और उम्मीद है कि दिसंबर तक इसका मसौदा तैयार हो जाएगा। ईरानी ने कहा कि अब तक राष्ट्रीय स्तर पर बैठे लोग ही शिक्षा नीति बना लिया करते थे और जमीनी स्तर से जुडे़ लोगों के सुझाव तक नहीं लिए जाते थे। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के बारे में वे सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के साथ बैठकें कर रही हैं और जिलाधिकारियों से भी सुझाव मांगे गए हैं। 

ईरानी यहां आयोजित एक कार्यक्रम बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि अब तक राष्ट्रीय अथवा राज्य स्तर पर ही शिक्षा नीति तय कर ली जाती थी, लेकिन यदि शिक्षा व्यवस्था को वास्तविक और व्यावहारिक बनाना है तो इसके लिए जिला स्तर तक के लोगों की राय जरूरी है। ईरानी ने कहा कि वक्त की मांग है कि शिक्षा नीति जिला स्तर तक की जरूरतों के अनुरूप हो। देश के छात्रों में विदेशी विश्वविद्यालयों में जाकर शिक्षा ग्रहण करने की ललक और होड़ से जुडे़ सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं सभी संस्थानों से यह आग्रह करने वाली हूं कि वे अपने पाठ्यक्रमों में विदेशों में तकनीक और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हो रहे शोध को शामिल करें ताकि देश में ही युवकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का ज्ञान उपलब्ध हो सके।

          खबर साभार : डीएनए

नई शिक्षा नीति का मसौदा इसी साल : नयी शिक्षा नीति तैयार करने में प्रदेश सरकार से मिल रहे सहयोग की प्रशंसा की ; शिक्षा में किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिये

लखनऊ (एसएनबी)। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को यहां कहा कि नयी शिक्षा नीति का मसौदा इसी वर्ष आ जाएगा। इसमें शिक्षा के स्तर में सुधार के कई काम किये गये हैं। यहां आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आयी श्रीमती ईरानी ने कहा कि नयी शिक्षा नीति का मसौदा दिसम्बर तक आ जाएगा, जिस पर विचार करने तथा प्रबुद्ध शिक्षाविदें की राय लेने के बाद इसे लागू किया जा सकेगा। उन्होंने नयी शिक्षा नीति तैयार करने में प्रदेश सरकार से मिल रहे सहयोग की प्रशंसा की।उन्होंने इस बात से इनकार किया कि शिक्षा का भगवाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिये। नयी शिक्षा नीति के तहत देश के शिक्षकों को विदेश में पढ़ने को भेजा जाएगा और विदेश से भी शिक्षकों को यहां व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। श्रीमती ईरानी ने कहा कि अभी तक तीन सौ विदेशी शिक्षकों ने भारतीय संस्थानों में विशेष व्याख्यान देने में रुचि दिखायी है। श्रीमती ईरानी ने नयी शिक्षा नीति के बारे में कहा कि वह अभी तक तीन क्षेत्रीय बैठकों में हिस्सा ले चुकी हैं। इसके अलावा सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े दो लाख 75 हजार ग्रामीण शिक्षक अपने सुझाव दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि देशभर में सरकारी स्कूलों के स्तर को सुधारना होगा। श्रीमती ईरानी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा सरकारी स्कूलों में दाखिले को लेकर दिये गये आदेश पर टिप्पणी करने से इनकार किया, लेकिन इतना कहा कि हमें मिलकर इस दिशा में ध्यान देने की जरूरत है।

        खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा

Post a Comment

1 Comments

  1. 72825 की भर्ती में प्रशिक्षु शिक्षकों को मिली राहत : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

    उत्तराखण्ड की बड़ी खबर , शिक्षामित्रो का समायोजन वैध हाईकोर्ट : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

    कोर्ट के फैसले के दायरे में शर्तों में ढील देने की मांग करेगी सरकार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

    JRT PRT BOTH KO RAHAT : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

    बिना नियमावली ही कर डाली सैकड़ों शिक्षकों की भर्तियाँ : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

    जूनियर भर्ती अपडेट अब सुनवाई कल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

    शिक्षा मित्र समायोजन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनाई उच्चस्तरीय कमेटी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

    बिग न्यूज़ शिक्षामित्र मामले मे सुप्रीम कोर्ट नहीं जाना चाहती सरकार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

    टीम (हिमांशु टीम) द्वारा अब तक किये गये कार्य : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

    शिक्षा मित्र समायोजन शिक्षक सहायक पर भी मंथन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

    क्या है त्रिपुरा, महाराष्ट्र , उत्तराखंड मॉडल - शिक्षा मित्र समायोजन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

    Kal Special Appeal 657/2015 JRT Ko Rokne ke Liye Dalee- JRT Bhrtee Par Pathak Ka Rukha

    शिक्षामित्र मामला - SC में याचिका यूपी सरकार का अंतिम विकल्प : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

    टेट वेटेज द्वारा संविधान के आर्टिकल 14 एवम 16 का उल्लंघन ?? : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

    29334 गणित विज्ञानं भर्ती में आज हुई सुनवाई updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

    ReplyDelete