logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से स्नातक व बीएड करने वाले भी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित-विज्ञान शिक्षक बनने के लिए पात्र होंगे : आदेश जारी

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से स्नातक व बीएड करने वाले भी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित-विज्ञान शिक्षक बनने के लिए पात्र होंगे : आदेश जारी

लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने साफ किया है कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से स्नातक व बीएड करने वाले भी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित-विज्ञान शिक्षक बनने के लिए पात्र होंगे। इन्हें शासनादेश में दी गई व्यवस्था के आधार पर शिक्षक के लिए पात्र माना गया है। इसलिए बेसिक शिक्षा अधिकारी इन्हें नियुक्ति पत्र देंगे।

इसी तरह प्रोफेशनल डिग्रीधारियों के बारे में भी स्थिति साफ की गई है। परिषद के सचिव ने कहा है कि हाईकोर्ट से दिए गए आदेश के आधार पर चयन समिति शैक्षिक प्रमाण पत्रों का परीक्षण करते हुए मामले का निस्तारित करेगी। 

       साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments