logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीटीसी की बदली कटऑफ से अभ्यर्थी परेशान : रातों रात मेरिट बदल कर बुधवार को स्टेट स्तर की रिवाइज्ड सूची कर दी गयी जारी

बीटीसी की बदली कटऑफ से अभ्यर्थी परेशान : रातों रात मेरिट बदल कर बुधवार को स्टेट स्तर की रिवाइज्ड सूची कर दी गयी जारी

कटऑफ
सामान्य
223.57
ओबीसी
218.43
एसटी
204.59

लखनऊ : लखनऊ डायट से बीटीसी की काउंसलिंग में पिछले दो दिन में सैकड़ों की संख्या में ऐसे अभ्यर्थी निराश लौट चुके हैं। विभाग ने पहली कटऑफ मंगलवार को जिलावार निकाली। इसमें टॉप कटऑफ 193.92 थी। पहले दिन इसी मेरिट पर काउंसलिंग भी हुई। लेकिन रातों रात मेरिट बदल कर बुधवार को स्टेट स्तर की रिवाइज्ड सूची जारी कर दी गई। इसमें लखनऊ की टॉप कटऑफ 232.27 पहुंच गई। 

नहीं दी गई सूचना

पहली कटऑफ अभ्यर्थियों ने वेबसाइट से डाउनलोड कर ली थी। हालांकि, नौ सितंबर को दूसरी कटऑफ जारी होने की सूचना अभ्यर्थियों को नहीं मिली। ऐसे में दूसरे जिलों के आए लोग डायट में दूसरी कटऑफ चस्पा देख सकते में आ गए। कानपुर से आए रजनीश का कहना है कि विभाग ने अगर कटऑफ बदली थी तो कम से कम मैसेज से सूचना देनी चाहिए थे। गुरुवार को कुल 76 महिला अभ्यर्थियों ने डायट में काउंसलिंग कराई। पिछले तीन दिनों में यह सबसे अधिक संख्या है। शुक्रवार को भी कला संकाय के महिला अभ्यर्थियों की ही काउंसलिंग होगी।

"शासन की ओर मेरिट का निर्धारण किया गया है। हालांकि, यह अभ्यर्थियों की बेहतरी के लिए ही हुआ है। इससे अन्य जनपदों के भी रास्ते अभ्यर्थियों के लिए खुल गए हैं।"
~ललिता प्रदीप, डायट प्रिंसिपल

       खबर साभार : नवभारतटाइम्स

Post a Comment

0 Comments