logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

29334 विज्ञान/गणित शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया 2013 से चल रही : 18 जिलों में अभी तक नहीं बांटी गयी नियुक्ति पत्र

29334 विज्ञान/गणित शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया 2013 से चल रही : 18 जिलों में अभी तक नहीं बांटी गयी नियुक्ति पत्र

इलाहाबाद : न्यायालय और आला अफसरों का आदेश प्रदेश भर के बेसिक शिक्षा अधिकारी नहीं मान रहे हैं। इसीलिए एक चौथाई जिलों में विज्ञान व गणित का शिक्षक बनने की प्रक्रिया में अधर में लटकी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी करने में आनाकानी कर रहे हैं। उनका तर्क है कि निर्देश स्पष्ट न होने से आखिर कैसे नियुक्ति पत्र बांट सकते हैं। दर्जनों युवाओं को इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय भेजा गया है तो कई बीएसए खुद गाइड लाइन मांग रहे हैं। 

बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में 29334 विज्ञान/गणित शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया 2013 से चल रही है। इसमें प्रोफेशनल अभ्यर्थियों का प्रकरण हाईकोर्ट तक पहुंचा। कोर्ट ने पिछले दिनों उन्हें तैनाती का आदेश दिया है। इस पर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने सभी बीएसए को आदेश जारी करके प्रोफेशनल डिग्री धारकों को भी नियुक्ति पत्र देने का आदेश दिया। अभ्यर्थियों का कहना है कि इसके बाद भी बहराइच, बांदा, भदोही, आगरा, औरैया, फीरोजाबाद, बरेली, गाजीपुर, चित्रकूट, फरुखाबाद, वाराणसी, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, अमेठी, चंदौली, एटा, लखीमपुर आदि जिलों में नियुक्ति पत्र नहीं बांटा जा रहा है। दरअसल वहां पहुंचे प्रोफेशनल अभ्यर्थी जिन विषयों के आधार पर नियुक्ति पाना चाहते हैं उसका विषय सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश पत्र में जिक्र नहीं है। 

ऐसे ही तमाम प्रकरण हैं। तीन दिन के अवकाश के बाद सोमवार को शिक्षा निदेशालय खुला तो सचिव कार्यालय के सामने अभ्यर्थियों का बड़ा जमावड़ा था। उनका कहना था कि संबंधित जिलों के बीएसए ने कहा कि हम लोग सचिव से संशोधित आदेश लेकर आएं। अभ्यर्थियों का कहना है कि निर्देशों में अस्पष्टता से समस्या आ रही है। ताज्जुब यह है कि जिन विषयों पर उच्चतम न्यायालय ने मुहर लगाई है, उन विषयों वाले अभ्यर्थियों को भी बीएसए नियुक्ति पत्र नहीं दे रहे हैं। सचिव कार्यालय की ओर से कई जिलों को इस संबंध में संशोधित आदेश भेजे भी गए हैं।

    खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

1 Comments

  1. अच्छी पोस्ट शिक्षा मित्रों का संक्षिप्त इतिहास : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

    राजधानी पहुंची खबर - अब जंतर मंतर से बीएड और बीटीसी डिग्रीधारी खोलेंगे मोर्चा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

    अभ्यर्थियों के लिए DIET से खबर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

    17140 है जूनियर विद्यालयो की सीधी भर्ती में न्यूनतम वेतनमान : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

    मौलिक नियुक्ति की कार्यवाही इसी माह शुरू : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

    जूनियर विद्यालयो की सीधी भर्ती में न्यूनतम वेतन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

    अब गृहमंत्री से मिले शिक्षामित्र, क्या कुछ निकल पाया हल? : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

    जितेन्द्र सिंह सेंगर जी की कलम से , अभी नहीं तो कभी नहीं
    धारणाधिकार हेतु सार्वजनिक आदेश जारी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

    बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा एक वर्ष के लिए धारणाधिकार का पत्र हुआ जारी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

    PRT , JRT mein jinhe confusion hai unke liye : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

    TET-2011 के परीक्षा में ओएमआर सीट में सफेदा लगाने का मामला पकड़ रहा तूल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

    शिक्षामित्र भी पंचायत चुनाव में करेंगे ड्यूटी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

    ट्रेनिंग प्रमाण-पत्र प्राप्त प्रशिक्षु, एक माह के भीतर बनेंगे सहायक अध्यापक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

    ReplyDelete