logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

तबादला (Teachers Transfer) आदेश सोमवार को जारी होने की सम्भावना, शिक्षा सत्र 2015-16 में अब जनपद के अंतर्गत अपने किसी भी मनचाहे ब्लाक में तबादला : इच्छित स्थानांतरण के लिए तीन स्कूलों का देना होगा विकल्प

तबादला आदेश सोमवार को जारी होने की सम्भावना, शिक्षा सत्र 2015-16 में अब जनपद के अंतर्गत अपने किसी भी मनचाहे ब्लाक में तबादला : इच्छित स्थानांतरण के लिए तीन स्कूलों का देना होगा विकल्प

लखनऊ (एसएनबी)। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षक सत्र 2015-16 में अब जनपद के अंतर्गत अपने किसी भी मनचाहे ब्लाक में तबादला ले सकेंगे। यह बात गत दिनों बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधारी ने शिक्षकों की सुविधा में कही।

उन्होंने कहा कि शिक्षक मनोयोग से पढ़ाएं, इसके लिए उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से अध्यापकों के स्थानान्तरण की नीति प्रख्यापित की गयी है। नीति के अनुसार जो अध्यापक अपने इच्छित विकासखण्ड में स्थानान्तरण चाहते हैं, उन्हें उस विकासखण्ड में स्थित तीन विद्यालयों को विकल्प के रूप में देना होगा। इस संबंध में एक ही विद्यालय में स्थानान्तरण के लिए कई आवेदक होने पर विकलांग, विधवा व गंभीर रूप से बीमार अध्यापक को वरीयता दी जाएगी तथा सामान्य दशा में ज्येष्ठता को ही आधार माना जाएगा।

#TeachersTransfer #शिक्षकस्थानांतरण #तबादला
     खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा

Post a Comment

1 Comments

  1. तबादला (Teachers Transfer) आदेश सोमवार को जारी होने की सम्भावना, शिक्षा सत्र 2015-16 में अब जनपद के अंतर्गत अपने किसी भी मनचाहे ब्लाक में तबादला : इच्छित स्थानांतरण के लिए तीन स्कूलों का देना होगा विकल्प
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/08/teachers-transfer-2015-16.html

    ReplyDelete