logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सर्विस बुक (Service book) के लिए घूस मांगने वालों की खैर नहीं : आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोशिएसन के जिलाध्यक्ष हरिकेश चन्द्र पाठक के नेतृत्व में शिक्षामित्रों ने बीएसए को सौपा चार सूत्रीय मांग पत्र ; एक सप्ताह में सत्यापन भेजने का दिया आश्वासन -बीएसए

सर्विस बुक के लिए घूस मांगने वालों की खैर नहीं : आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोशिएसन के जिलाध्यक्ष हरिकेश चन्द्र पाठक के नेतृत्व में शिक्षामित्रों ने बीएसए को सौपा चार सूत्रीय मांग पत्र ; एक सप्ताह में सत्यापन भेजने का दिया आश्वासन -बीएसए

शिक्षामित्रों ने बीएसए को सौपा चार सूत्रीय मांग पत्र

√एक सप्ताह में सत्यापन भेजने का दिया आश्वासन

महराजगंज। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोशिएसन के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल बृहस्पतिवार को बीएसए से मिला। बीएसए को चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपने के दौरान बीएसए ने सर्विस बुक के नाम पर पैसा मांगने वालों को चेतावनी देते हुए उन्हे चेताया कि दोबारा शिकायत मिलने पर उनकी खैर नहीं होगी। वहीं दूसरे चरण में समायोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन में तेजी लाते हुए एक सप्ताह के भीतर सभी बोर्डो को सूची भेजे जाने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही लेखाधिकारी से वार्ता कर शिक्षामित्रों के बकाया मानदेय एवं प्रथम चरण में समायोजित शिक्षकों के एरियर का भुगतान जल्द कारने की बात कही है।

आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोशिएसन के जिलाध्यक्ष हरिकेश चन्द्र पाठक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल बीएसए से मिला। शिक्षामित्रों ने प्रथम चरण में समायोजित शिक्षकों के एरियर भुगतान, द्वितीय चरण में समायोजित शिक्षकों के प्रामण पत्रों के सत्यापन कराने के उपरान्त उनको जल्द वेतन भुगतान कराने, शिक्षामित्रों के बकाया मानदेय का भुगतान कराने के साथ ही शिक्षकों से सर्विस बुक बनाने के नाम पर किए जा रहे शोषण को बंद कराने संबंधी चार सूत्रीय मांग पत्र बीएसए को सौपा। जिस पर बीएसए जय प्रताप सिंह ने गंभीरता दिखाते हुए सर्विस बुक के नाम पर पैसा मांने वाले बीईओ को आगाह किया कि सर्विस बुक के अगर पैसा लिया गया तो खैर नहीं होगी। वहीं बताया कि कुछ बोर्डो के सत्यापन जो शेष है उसे एक सप्ताह के अन्दर भेज दिया जाएगा। जबकि प्रथम चरण में समायोजित शिक्षकों के एरियर एवं शिक्षामित्रों के बकाया मानदेय के सम्बंध में लेखाधिकारी से बार्ता करने के उपरान्त जल्द भुगतान कराने का आश्वासन दिया है। इस दौरान संजय कुमार गुप्ता, उदयराज यादव आदि मौजूद रहे।

खबर साभार : अमरउजाला/हिन्दुस्तान/दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments