logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

'मेरी नातिन सरकारी स्कूल (School) में पढ़ेगी, आप भी पढ़ाइए' : बेसिक शिक्षा मंत्री नियम 56 में बीजेपी की ओर से हाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन को लेकर कार्ययोजना संबंधी विषय का दे रहे थे जवाब

'मेरी नातिन सरकारी स्कूल में पढ़ेगी, आप भी पढ़ाइए' : बेसिक शिक्षा मंत्री नियम 56 में बीजेपी की ओर से हाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन को लेकर कार्ययोजना संबंधी विषय  का दे रहे थे जवाब

लखनऊ : बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि उन्होंने और उनके बेटे ने सरकारी प्राइमरी स्कूल में पढ़ाई की थी। उनकी नातिन ढाई साल की है वह स्कूल जाने लायक होगी तो उसका दाखिला भी वह प्राइमरी स्कूल में कराएंगे। मंत्री ने कहा कि वह विधानमंडल में सभी पार्टी के नेताओं, जिला पंचायत, प्रमुखों से लेकर प्रधान, बार असोसिएशन के अध्यक्षों, कर्मचारी संगठनों और आईएएस-पीसीएस अफसरों के असोसिएशन को भी पत्र लिखेंगे कि वह बिना दबाव के स्वेच्छा ही अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाएं। 

बेसिक शिक्षा मंत्री नियम 56 में बीजेपी की ओर से हाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन को लेकर कार्ययोजना संबंधी विषय का जवाब दे रहे थे। बीजेपी की ओर से सुरेश खन्ना ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा था कि सरकार हाई कोर्ट के आदेश का अक्षरश: अनुपालन कराए। 6 महीने का वक्त हाई कोर्ट ने शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए दिया है। उन्होंने याचिका दायर करने वाले शिक्षक शिव कुमार पाठक के खिलाफ कार्रवाई पर भी सरकार की आलोचना की। 
          खबर साभार : नवभारतटाइम्स

Post a Comment

1 Comments

  1. 'मेरी नातिन सरकारी स्कूल (School) में पढ़ेगी, आप भी पढ़ाइए' : बेसिक शिक्षा मंत्री नियम 56 में बीजेपी की ओर से हाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन को लेकर कार्ययोजना संबंधी विषय का दे रहे थे जवाब
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/08/school-56.html

    ReplyDelete