logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

पेंशनर (Pensioners) आईकार्ड में अब होगा आधार नंबर हर : पेंशनर को सामान्य प्रारूप में मिलेगा आईकार्ड ; पेपर क्वालिटी में सुधार लाने के दिए गए निर्देश

पेंशनर आईकार्ड में अब होगा आधार नंबर हर : पेंशनर को सामान्य प्रारूप में मिलेगा आईकार्ड ; पेपर क्वालिटी में सुधार लाने के दिए गए निर्देश

√हर पेंशनर को सामान्य प्रारूप में मिलेगा आईकार्ड


√पेपर क्वालिटी में सुधार लाने के दिए गए निर्देश

इलाहाबाद। केंद्रीय पेंशनरों के आईकार्ड में अब आधार नंबर भी होगा। आईकार्ड की पेपर क्वालिटी में भी सुधार होगा और हर पेंशनर को सामान्य प्रारूप वाला आईकार्ड दिया जाएगा। अंतर सिर्फ पुरानी और नई पेंशन नीति के तहत रिटायर होने वाले कर्मचारियों के आईकार्ड में होगा। इस बाबत केेंद्रीय पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

तमाम केंद्रीय विभाग अपने-अपने प्रारूप पर पेंशनरों को आईकार्ड जारी करते हैं। ऐसे में पेंशनरों को अक्सर कठिनाई का सामना करना पड़ता है। कार्ड में अगर आवश्यक सूचना अंकित नहीं हुई तो पेंशनर को दिक्कत झेलनी पड़ती है। ऐसे में केंद्रीय पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग ने हर पेंशनर को एक ही प्रारूप में आईकार्ड जारी करने को कहा है।

विभागों को प्रारूप की प्रतियां भेज दी गई हैं। नई और पुरानी पेंशन के तहत आने वाले कर्मचारियों के आईकार्ड में एक ही अंतर होगा। पुरानी पेंशन के तहत रिटायर कर्मचारियों के आईकार्ड में पीपीओ नंबर अंकित होगा और नई पेंशन नीति के तहत रिटायर होने वाले कर्मचारियों के आईकार्ड पर पीपीओ की जगह प्रान नंबर लिखा जाएगा। दोनों प्रकार के आईकार्ड में यह कॉलम भी होगा कि पेंशनर के पास आधार कार्ड है तो उस पर आधार नंबर अंकित किया जाए। जबकि फोटो, ब्लड ग्रुप, नाम, पता, कार्डधारक के हस्ताक्षर, जन्म तिथि, रिटायरमेंट की तिथि, रिटायरमेंट के वक्त पे-स्केल, पद, अंतिम वेतन का कॉलम सामान्य होगा। सिविल एकाउंट्स ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी का कहना है कि इससे पेंशनरों को काफी राहत मिलेगी।

        खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

1 Comments

  1. पेंशनर (Pensioners) आईकार्ड में अब होगा आधार नंबर हर : पेंशनर को सामान्य प्रारूप में मिलेगा आईकार्ड ; पेपर क्वालिटी में सुधार लाने के दिए गए निर्देश
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/08/pensioners_26.html

    ReplyDelete