logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

मीना (Meena Ki Duniya) बताएगी लड़कियों को सशक्त रहने के तरीके : 24 सितम्बर को सभी प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूलों में मीना दिवस मनाया जाएगा; क्लिक कर आदेश भी देखें |

मीना बताएगी लड़कियों को सशक्त रहने के तरीके : 24 सितम्बर को सभी प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूलों में मीना दिवस मनाया जाएगा; क्लिक कर आदेश भी देखें |

~क्लिक कर देखें- 24 सितम्बर 2015 को मीना दिवस (Meena Ki Duniya) के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम सम्बन्धी आदेश जारी |

राज्य प्रमुख : गांव की लड़कियों को उनके अधिकारों के बारे में बताने और उन्हें सशक्त करने वाली मीना का जन्मदिन मनाने की स्कूलों में तैयारियां शुरू हो गई है। 24 सितम्बर को सभी प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूलों में मीना दिवस मनाया जाएगा। इस दिन सभी अभिभावक व शिक्षक संकल्प लेंगे कि वे बालिकाओं के साथ भेदभाव नहीं करेंगे और उन्हें खूब पढ़ाएंगे। मीना दिवस पर  हर स्कूल को सजाया जाएगा और वाद-विवाद, भाषण, रंगोली, पेंटिंग प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन किया जाएगा। स्कूल में गठित मीना मंच के सदस्य बताएंगे कि पूरे साल उन्होंने क्या-क्या किया और क्या-क्या सीखा? ऐसे बच्चों का  उत्साहवर्धन किया जाएगा जिन्होंने मीना रेडियो सुन कर अपने या अन्य गांव वालों के जीवन में बदलाव किया। वहीं मीना रेडियो में आने वाले विभिन्न एपीसोड पर भी चर्चा होगी। इस संबंध में सर्व शिक्षा अभियान ने आदेश जारी कर दिया है। 

यह है मीना

यूनिसेफ ने मीना नामक एक काल्पनिक पात्र की रचना की है। ये नौ साल की लड़की है जो समाज की हर कुरीति के खिलाफ खड़ी होती है। 2010 से इसके लिए मीना रेडियो कार्यक्रम चल रहा है। 24 सितम्बर को भी सुबह हर स्कूल में इसके एपीसोड का प्रसारण किया जाएगा। हर स्कूल में मीना मंच भी है जो पूरे साल विभिन्न तरह की गतिविधियां करता रहता है। इसमें ज्यादातर बालिका सशक्तीकरण, स्वच्छता, सेहत, सामाजिक कुरीतियों आदि के बारे में बताया जाता है।

      खबर साभार : हिन्दुस्तान

Post a Comment

0 Comments