logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

पंचायत चुनाव में नहीं लगेगी केंद्रीय कर्मियों की ड्यूटी : निर्वाचन आयोग के इस फैसले से बैंकिंग, बीमा, डाक समेत विभिन्न केंद्रीय सेवाओं में कार्यरत हजारों कर्मचारियों को मिला छूट

पंचायत चुनाव में नहीं लगेगी केंद्रीय कर्मियों की ड्यूटी : निर्वाचन आयोग के इस फैसले से बैंकिंग, बीमा, डाक समेत विभिन्न केंद्रीय सेवाओं में कार्यरत हजारों कर्मचारियों को मिला छूट 

लखनऊ (ब्यूरो)। सूबे में कार्यरत केंद्रीय कर्मचारी पंचायती चुनाव की ड्यूटी में नहीं लगाए जाएंगे। निर्वाचन आयोग के इस फैसले से बैंकिंग, बीमा, डाक समेत विभिन्न केंद्रीय सेवाओं में कार्यरत हजारों कर्मचारियों को पंचायत चुनाव के दौरान मतदान व मतगणना कार्य में ड्यूटी के लिए तैनात नहीं किया जाएगा। नतीजतन अब सिर्फ राजकीय सेवाओं से जुड़े कर्मचारी ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराएंगे।

लखनऊ जिले में पंचायत चुनाव प्रभारी व एडीएम प्रशासन राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि पहली बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान व मतगणना कार्य में लगाए जाने वाले कर्मचारियों की ड्यूटी का निर्धारण भी ऑनलाइन डाटा बेस के आधार पर होगा। बाद में इसकी सीधी जानकारी संबंधित विभाग प्रमुख व कर्मचारी को ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए आयोग ने राजधानी के सभी राजकीय, अर्द्ध सरकारी, निगम व कॉर्पोरेशन में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों का विभागवार डाटा बेस तैयार कराया है।

आयोग का मानना है कि चुनाव ड्यूटी लगाने का कार्य ऑनलाइन किए जाने से अधिकारी व कर्मचारी न तो मनमाफिक ड्यूटी लगवा सकेंगे और न ही हटवा सकेंगे।

  खबर साभार : अमरउजाला/दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments