logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

विवाद से बचने के लिए सुबह होगा पीएम का शिक्षक दिवस शो : संबोधन को दिखाने और सुनाने के लिए सभी राज्यों को स्कूलों में रेडियो और टीवी का प्रबंध करने को कहा गया

विवाद से बचने के लिए सुबह होगा पीएम का शिक्षक दिवस शो : संबोधन को दिखाने और सुनाने के लिए सभी राज्यों को स्कूलों में रेडियो और टीवी का प्रबंध करने को कहा गया

नई दिल्ली (धीरज कनोजिया)। मानव संसाधन विकास मंत्रालय इस बार शिक्षक दिवस के मौके पर कोई विवाद नहीं चाहता। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछली बार की तरह इस बार भी राजधानी दिल्ली से देशभर के बच्चों से बात करेंगे। मगर इस बार कार्यक्रम को सुबह रखा गया है। पिछली बार यह कार्यक्रम दोपहर बाद रखा गया था। जिसकी वजह से बच्चों को स्कूल में अतिरिक्त समय रुकना पड़ा था। इसे लेकर सरकार की आलोचना हुई थी। वहीं, शिक्षक दिवस पांच सितंबर को है। इस दिन शिक्षाविद् और पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती होती है। मगर शिक्षक दिवस के दिन ही जन्माष्टमी का त्योहार पड़ रहा है। इसीलिए प्रधानमंत्री के संबोधन को एक दिन पहले आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री सुबह दस बजे से पौन 12 बजे के बीच बच्चों से मिलेंगे।

दिल्ली के मानेक शॉ स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार सितंबर को बच्चों के साथ होने वाले संबोधन को ज्यादा से ज्यादा बच्चों को दिखाने और सुनाने के लिए सभी राज्यों को स्कूलों में रेडियो और टीवी का प्रबंध करने के लिए कहा गया है।

संबोधन को दिखाने और सुनाने के लिए सभी राज्यों को स्कूलों में रेडियो और टीवी का प्रबंध करने को कहा गया

      खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments