logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

"बा" बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर ब्लाक स्तर पर खोले गए कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों को हाईस्कूल तक का दर्जा : अगले शैक्षिक सत्र से इस योजना को मिल जायेगी हरी झंडी

"बा" बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर ब्लाक स्तर पर खोले गए कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों को हाईस्कूल तक का दर्जा : अगले शैक्षिक सत्र से इस योजना को मिल जायेगी हरी झंडी

बदायूं। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर ब्लाक स्तर पर खोले गए कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों को हाईस्कूल तक का दर्जा दिए जाने की शासन स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। इस सिलसिले में पिछले दिनों प्रमुख सचिव आलोक रंजन ने विभागीय अधिरकारियों को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जरूरी निर्देश दिए। यदि शासन की इस योजना को अमली जामा पहनाया जाता है तो निश्चित तौर पर यह बालिका शिक्षा की दिशा में एक लाभकारी कदम साबित होगा।

गरीब बालिकाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने वर्ष 2004 में ये योजना शुरू की। हालांकि बदायूं जिले में यह योजना वर्ष 2008 में शुरू हुई। विभागीय सूत्रों के अनुसार शासन अब प्रत्येक कस्तूरबा स्कूल को 10वीं कक्षा तक करने जा रहा है। उन्होंने हाईस्कूल का दर्जा दिए जाने के विषय में बताया।

सूत्र बताते हैं कि अगले शैक्षिक सत्र से इस योजना को हरी झंडी मिल जाएगी, जो बालिका कक्षा आठ में अध्ययनरत हैं, वह पास होने पर स्वत: ही कक्षा नौ में आ जाएंगी |

      खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments