logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

अनुदेशकों (Anudeshak) को मिला आश्वासन, धरना खत्म, 17 मदरसे अनुदान सूची में शामिल : सबको समान शिक्षा के लिए आप ने निकाला मार्च

अनुदेशकों को मिला आश्वासन, धरना खत्म, 17 मदरसे अनुदान सूची में शामिल : सबको समान शिक्षा के लिए आप ने निकाला मार्च

लखनऊ। उच्च प्राथमिक अनुदेशकों ने आश्वासन के बाद अपना दो दिवसीय धरना समाप्त कर दिया। उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उप्र. के तत्वावधान में समायोजन की मांग को लेकर डटे अनुदेशकों के एक प्रतिनिधि मंडल की संबंधित विभाग से वार्ता के बाद मंगलवार को प्रदर्शन समाप्त हो गया।

17 मदरसे अनुदान सूची में शामिल

लखनऊ। प्रदेश के 75 मदरसों के साथ ही फिर आलिया स्तर के 17 मदरसों को अनुदान सूची में शामिल कर लिया गया है। मंगलवार को शासनादेश के मुताबिक जिन 17 मदरसों को अनुदान सूची में शामिल किया गया है इसमें मदरसा गुलजारे हिन्द तालीमी मरकज शुक्लागंज, उन्नाव। मदरसा दारुल उलूम जिया ए मुस्तफा कानपुर नगर। मदरसा लखनऊ कैंब्रिज स्कूल, मदरसा फातिमा गर्ल्स कॉलेज, फखरपुर बहराइच, मदरसा जामिया मोमिन लिलबनात सिपाह, जौनपुर, मदरसा दारुल उलूम बरवा छत्तरदास हाटा कुशीनगर, मदरसा जामियां उस्मानिया गर्ल्स हाईस्कूल उस्मान नगर दुदही कुशीनगर। मदरसा दारुल उलूम निजामियां कादिरिया फैजाबाद, मदरसा नुरूल हुदा शाहजहांपुर, मदरसा शेख साहबजादा दारुल उलूम देवरिया, मदरसा अरबिया राजउल इस्लाम देवरिया, मदरसा मिस्बाहुल उलूम बहराइच, मदरसा उमर आसिम लिलबनात मुर्की जौनपुर, मदरसा फारुकिया, वाराणसी, मदरसा समदानिया इस्लामिया जौनपुर को अनुदान सूची में लिया गया है।

सबको समान शिक्षा के लिए आप ने निकाला मार्च

लखनऊ। उच्च न्यायालय के ‘सबको शिक्षा मिले एक समान अधिकार’ के फैसले को सरकार द्वारा जल्द से लागू करवाने के लिए आम आदमी पार्टी लखनऊ ने मंगलवार को मार्च निकाला। सैकड़ों की संख्या में हाई कोर्ट चौराहे से पैदल मार्च करते आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी लखनऊ जिला मुख्यालय तक गये। जिला मीडिया प्रभारी प्रीतपाल सिंह सलूजा समेत तमाम पदाधिकारियों ने सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया।

         खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments