logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर और आस्था प्रभु में : प्रदेश के शिक्षामित्र अपने पक्ष में फैसले के लिए व्रत रख कर ईश्वर से करेंगे प्रार्थना

निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर और आस्था प्रभु में : प्रदेश के शिक्षामित्र अपने पक्ष में फैसले के लिए व्रत रख कर ईश्वर से करेंगे प्रार्थना

लखनऊ : निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर और आस्था प्रभु में प्रदेश के शिक्षामित्र सोमवार को व्रत रख कर ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि फैसला उनके पक्ष में आए। सुप्रीम कोर्ट शिक्षामित्रों को बिना टीईटी (अध्यापक पात्रता परीक्षा) समायोजित करने के मामले की सुनवाई सोमवार को करेगा। मामले में बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव की व्यक्तिगत पेशी भी होनी है।

शिक्षामित्रों ने भी अपना पक्ष रखने की पूरी तैयारी कर ली है। संघों से जुड़े कई नेता दिल्ली में डेरा डाल कर कानूनी राय ले रहे हैं। विभाग के वकीलों के साथ शिक्षामित्र भी अपने वकीलों के साथ वहां मौजूद रहेंगे। राज्य सरकार शिक्षामित्रों के समायोजन के पक्ष में है। सुनवाई दोपहर दो बजे से होनी है।

उप्र दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा है कि सोमवार को सभी शिक्षामित्र व्रत रखकर भगवान से प्रार्थना करेंगे कि समायोजन पर कोई आंच न आए। सुप्रीम कोर्ट ने 6 जुलाई को सुनवाई के दौरान बिना टीईटी शिक्षामित्रों के समायोजन पर आपत्ति दर्ज करते हुए इस पर रोक लगा दी थी |

Post a Comment

0 Comments