logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीटीसी सत्र को नियमित करने का फार्मूला तय : शैक्षिक सत्र 2014-15 के दाखिला सितंबर तक होगा पूरा

बीटीसी सत्र को नियमित करने का फार्मूला तय : शैक्षिक सत्र 2014-15 के दाखिला सितंबर तक होगा पूरा

लखनऊ (ब्यूरो)। राज्य सरकार ने बीटीसी सत्र को नियमित करने का फार्मूला तय कर लिया है। शैक्षिक सत्र 2014-15 के दाखिला सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा और 2015-16 के दाखिले की प्रक्रिया नवंबर तक शुरू कर दी जाएगी।

सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में इस पर सहमति बन गई है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह और सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव को निर्देश दे दिया है। 

प्रदेश में बीटीसी दो सत्र लेट चल रहा है। अगस्त में जहां शैक्षिक सत्र 2015-16 की पढ़ाई शुरू हो जानी चाहिए थी, वहीं अभी 2014-15 के दाखिले की प्रक्रिया तक पूरी नहीं हो पाई है। प्रदेश में सरकारी के साथ 800 से अधिक निजी कॉलेजों में बीटीसी की पढ़ाई होती है। 

        खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments