logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रदेश सरकार अब मजदूरों के बच्चों को आवासीय विद्यालयों में पढ़ाएगी : एक अगस्त से प्रदेश में 12 जिलों में खुलेंगे 24 विद्यालय

प्रदेश सरकार अब मजदूरों के बच्चों को आवासीय विद्यालयों में पढ़ाएगी : एक अगस्त से प्रदेश में 12 जिलों में खुलेंगे 24 विद्यालय

लखनऊ(ब्यूरो)। प्रदेश सरकार अब मजदूरों के बच्चों को आवासीय विद्यालयों में पढ़ाएगी। उनके लिए एक अगस्त से प्रदेश में 12 जिलों में 24 विद्यालय खुलेंगे। इनमें श्रमिकों के बच्चों को कक्षा एक से आठवीं तक शिक्षा के साथ ही भोजन, यूनिफार्म, किताबें व खेल सुविधाएं भी मुफ्त में दी जाएगी। इस योजना की शुरुआत एक अगस्त को कन्नौज से होगी। 

प्रदेश सरकार ने पिछले कुछ महीनों में श्रमिकों के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। ऐसी ही एक योजना उनके बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने की है। इसकी शुरुआत एक अगस्त से होगी। श्रम मंत्री शाहिद मंजूर ने बताया कि पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के लिए एक अगस्त से 12 जिलों में 24 स्कूल प्रारंभ हो जाएंगे, जिनमें 12 स्कूल लड़कियों के लिए और 12 लड़कों के लिए होंगे। इनमें छह से 14 साल तक के बच्चों को कक्षा एक से आठवीं तक की शिक्षा दी जाएगी।

       खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments