logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बी0टी0सी0 2014 की प्रवेश प्रक्रिया अक्टूबर तक पूरी कर बी0टी0सी0 2015 में प्रवेश नवम्बर से करने की है तैयारी : सत्र एक साथ शुरू करने पर सहमति नहीं बन पाई

बी0टी0सी0 2014 की प्रवेश प्रक्रिया अक्टूबर तक पूरी कर बी0टी0सी0 2015 में प्रवेश नवम्बर से करने की है तैयारी : सत्र एक साथ शुरू करने पर सहमति नहीं बन पाई

लखनऊ। बीटीसी 2015 की प्रवेश प्रक्रिया नवम्बर तक शुरू हो जाएगी। वहीं, बीटीसी 2014 की प्रवेश प्रक्रिया अक्टूबर तक पूरी की जाएगी। शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग की शासन स्तर पर हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की सचिव नीना श्रीवास्तव को बीटीसी 2015 की प्रवेश प्रक्रिया की तैयारी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही बीटीसी 2014 के प्रवेश जल्द से जल्द पूरे करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में बीटीसी 2014 व 2015 का सत्र एक साथ शुरू करने पर बात नहीं बन पाई। अधिकारियों ने सामने रखा कि एक साथ इतनी ज्यादा सीटों पर प्रवेश शुरू करने से दिक्कतें बढ़ेंगी। वहीं, कॉलेजों में भी इतने संसाधन नहीं हैं कि दोनों शैक्षिक सत्रों को एक साथ शुरू किया जा सके।

प्रसं लिहाजा दोनों शैक्षिक सत्रों में थोड़ा अंतर रखा जाए ताकि कॉलेज इस बीच अपनी तैयारियां पूरी कर लें। इस समय बीटीसी में लगभग 50 हजार सीटें हैं। इनमें से लगभग 20 फीसदी सीटें सरकारी कॉलेजों में हैं। बीटीसी 2014 के लिए आवेदन 28 जुलाई से लिए जाने हैं। आवेदन लिए जाने की अंतिम तिथि 17 अगस्त है। इसके बाद काउंसिलिंग व सीटें लॉक करने की प्रक्रिया चलेगी जिसमें कम से कम दो महीने का समय लगेगा। लिहाजा इसके बाद ही बीटीसी 2015 में प्रवेश शुरू किए जाएंगे।

        खबर साभार : हिन्दुस्तान

Post a Comment

0 Comments